केके पाठक के सख्त आदेश को पटना DM ने किया नजरअंदाज, बढ़ा दी स्कूलों की छुट्टी

सच्चिदानंद/पटना. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का पत्र जारी होने के बाद एक ओर जहां कई जिलों के डीएम ने शीतलहर को लेकर स्कूलों को बंद रखने के अपने आदेश को वापस ले लिया है. तो वहीं, पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने छुट्टी की अवधि का विस्तार कर दिया है. दरअसल, श्री पाठक ने शनिवार को सभी प्रमंडलीय आयुक्त को लिखे पत्र में बात-बात पर स्कूल बंद करने की परंपरा को खत्म करने की बात कही थी.

उन्होंने कहा था कि जहां भी शीतलहर को लेकर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है, उसे वापस लिया जाए. इसके बाद कई जिलों के डीएम ने अपने आदेश को वापस ले लिया था, लेकिन आज पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने जिला अंतर्गत सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 8वीं तक की पढ़ाई पर रोक लगाने के आदेश की समय अवधि को विस्तारित कर दिया. अब पटना जिले में शीतलहर को देखते हुए 8वीं तक के सभी स्कूल 23 जनवरी तक बंद रहेंगे.

कोचिंग संस्थान भी रहेंगे बंद
पटना डीएम द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि धारा-144 के तहत पटना जिला के सभी निजी या सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों और कोचिंग सेंटर सहित) में वर्ग-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंध को 23 जनवरी तक विस्तारित किया जाता है. वर्ग-9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप सुबह 09.00 से दोपहर 03.30 बजे के बाद प्रतिबंधित रहेगी. मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षा के लिए पर्याप्त सावधानी बरतने के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. इस बार कोचिंग संस्थानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है.

कई जिलों में वापस ले लिया था आदेश
शीत लहर की वजह से स्कूलों को बंद करने के डीएम के आदेश पर केके पाठक की आपत्ति के बाद गया और छपरा समेत कई जिलों ने छुट्टियों को रद्द कर दिया था. लेकिन पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अपने आदेश को 23 जनवरी तक विस्तारित कर दिया है. आपको बता दें कि 24 जनवरी तक शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पटना समेत पूरे बिहार में ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसी परेशानी को देखते हुए पटना डीएम ने यह आदेश दिया है.

Tags: Bihar News, Education news, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *