केके पाठक के ‘डर’ पर भारी मटन चावल, वायरल वीडियो पर बीईओ-हेडमास्टर पर एक्शन, सभी टीचर को शो कॉज

हाइलाइट्स

भागलपुर स्कूल में मटन-चावल पार्टी करने के मामले में कार्रवाई.
बीईओ और तेलवारा स्कूल के एचएम पर होगी विभागीय कार्रवाई.
डीईओ जांच में मामला पाया गया सत्य, न्यूज 18 ने दिखाई थी खबर.

केके पाठक के 'डर' पर भारी मटन चावल, वायरल वीडियो पर बीईओ-हेडमास्टर पर एक्शन, सभी टीचर को शो कॉज

बताया जा रहा है कि इन दोनों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी यानी डीईओ ने प्रपत्र ‘क’ गठित किया है. बीईओ और तेलवाड़ा स्कूल के हेडमास्टपर पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि न्यूज 18 पर एक्सक्लूसिव खबर दिखाई गई थी जिसके बाद शिक्षा विभाग और डीएम भागलपुर ने जांच का आदेश दिया है. बता दें कि बीईओ इंस्पेशन करने पहुंचे थे तो वहां मटन पार्टी करने लगे थे. इसका वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने एक्शन लिया है.

बताया जा रहा है कि, पूर्व प्रधानाध्यापक शिला कुमारी और वर्तमान प्रधानाध्यापक श्यामानंदन सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे निपटाने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजेश्वर पांडे स्कूल पहुंचे थे. लेकिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवनियुक्त शिक्षकों के साथ स्कूल में ही मटन पार्टी करने में व्यस्त हो गए जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस दौरान स्कूल परिसर में गांव वालों की भीड़ लग गई. हालांकि, इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जांच की तो मामला सत्य पाया गया. (इनपुट-विकास कुमार सिंह)

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Bihar viral news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *