केके पाठक के काम पर लौटते ही बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की ‘छुट्टी’

हाइलाइट्स

शनिवार की रात नीतीश कुमार की बिहार कैबिनेट मे बड़ा बदलाव किया गया है.
प्रोफेसर चंद्रशेखर की जगह अब आलोक मेहता बिहार के शिक्षा मंत्री जिम्‍मेदारी संभालेंगे.
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शनिवार को ही काम पर लौटे हैं.

पटना. बिहार को अब नया शिक्षा मंत्री मिल गया है. दरअसल शनिवार की रात नीतीश कुमार की बिहार कैबिनेट मे बड़ा बदलाव किया गया है. इसके तहत अब प्रोफेसर चंद्रशेखर की जगह अब आलोक मेहता बिहार के शिक्षा मंत्री जिम्‍मेदारी संभालेंगे. जबकि चंद्रशेखर अब  गन्ना उद्योग विभाग का कामकाज देखेंगे. वहीं मंत्री ललित यादव को भूमि राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ललित यादव के पास पहले से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग है. ये तीनों मंत्री आरजेडी कोटे से आते हैं. लेकिन, इन सबके बीच अभी बिहार में जो सबसे अधिक चर्चा का विषय है वह वह शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का 20 जनवरी के दिन ही ट्रांसफर होना. दरअसल बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लंबी छुट्टी के बाद शनिवार को ही काम पर लौटे हैं. ऐसे में बिहार में चर्चा है कि कहीं केके पाठक के साथ अनबन को लेकर तो चंद्रशेखर का ट्रांसफर नहीं हुआ है.

बता दें, बीते हफ्ते ही केके पाठक की छुट्टी को लेकर बड़ा बयान दिया था. पत्रकारों द्वारा केके पाठक के को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हम केके पाठक के मन में थोड़े ही बैठे हैं. उनका काम करने का मन नहीं हुआ तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया, हम क्या करें. इस दौरान उन्होंने एक जगह आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया था. जानकार बताते हैं कि चंद्रशेखर की शिक्षा विभाग के अपर मुख्‍य सचिव केके पाठक के साथ जम नहीं पा रही थी और इसके चलते अफसर लंबी छुट्टी पर चले गए थे. बीते साल दोनों के बीच चल रहे विवाद के कारण शिक्षा मंत्री अपने विभाग भी नहीं जा रहे थे. कहा जाता है कि केके पाठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते अधिकारी में से एक हैं. उन्होंने जून 2023 में बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस की जिम्मेदारी संभाली तब से ही शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के साथ उनकी अनबन की खबर सामने आ रही थी.

इधर काम पर लौटे पाठक उधर शिक्षा मंत्री का ट्रांसफर

वहीं, इसी बीच केके पाठक काम पर लौटते ही फिर से एक्शन मोड में दिखे. दरअसल केके पाठक ने बिहार में बढ़ते ठंड के बिहार के विभिन्न जिलों में स्कूलों को बंद करने के आदेश पर सवाल खड़ा किया और स्कूलों को बंद करने के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का आदेश दिया है. बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में ठंड के कारण वर्ग 8 तक के स्कूलों को बंद किया गया है. लेकिन केके पाठक ने शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी के आदेश पर सवाल उठाते हुए शीतलहर को लेकर स्कूल बंद करने के आदेश को गलत बताया. केके पाठक ने कहा कि बात-बात पर स्कूल बंद करने की परंपरा पर रोक लगना चाहिए. डीएम बिना शिक्षा विभाग के अनुमति के कोई भी आदेश नहीं जारी करें.

कई बार दे चुके हैं विवादित बयान

बता दें, चंद्रशेखर धार्मिक मुद्दों पर अपने विवादित बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने कई बार मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर उनकी खूब आलोचना हुई थी. बीते दिनों उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था- मंदिर गुलामी का रास्‍ता है. उनके इस बयान की भी खूब आलोचना हुई थी. ऐसे में लगातार विवादित बयान और केके पाठक से चंद्रशेखर के तल्ख रिश्ते को देखते हुए इस ट्रांसफर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा एक्शन माना जा रहा है.

Tags: Bihar education, Bihar News, Nitish kumar, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *