केके पाठक की बड़ी कार्रवाई, बिहार में करीब 24 लाख बच्चों के नाम स्कूल से कटे, चंपारण टॉप पर

पटना. बड़ी खबर बिहार से है जहां सरकारी स्कूलों से गायब बच्चों पर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. राज्य में अब तक 23 लाख 69 हजार 980 बच्चों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. सबसे ज्यादा वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों का नाम स्कूल से काटा गया है. 1 से 8 वर्ग में कुल 1909160 का नामांकन रद्द किया गया है, वहीं वर्ग 9 से 12 वर्ग में कुल 460820 बच्चों का नामांकन रद्द हुआ है. बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर कड़ाई से सरकारी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति देखी जा रही है.

लगातार तीन दिनों तक स्कूल से गायब रहन वाले बच्चों को जहां नोटिस दिया जा रहा है वहीं लगातार 15 दिनों तक स्कूल से गायब बच्चों के नाम भी काटे जा रहे हैं. विभाग की ये कार्रवाई इसलिए भी हो रही है क्योंकि अधिकतर बच्चों पर दो जगह नामांकन लेने का शक है और वो योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी स्कूलों में दाखिला ले चुके हैं.

जिलावार अगर बात की जाये तो पूर्वी चंपारण में 146434 बच्चों का नामांकन रद्द हुआ है, वहीं पश्चिमी चंपारण में 139598 नामांकन रद्द हुए हैं. वैशाली में कुल 134421 बच्चों के नाम काटे गए हैं. राजधानी पटना में भी 101979 बच्चों का नामांकन रद्द हुआ है. मुजफ्फरपुर में 106208 बच्चों का नामांकन रद्द हुआ है तो वहीं सीतामढ़ी में कुल 90712 बच्चों के नाम काटे गए हैं. समस्तीपुर में 91512 बच्चों का नामांकन रद्द हुआ है जबकि मधुबनी में कुल 90549 का नामांकन रद्द किया गया है.

मालूम हो कि शिक्षा विभाग की कमान संभालने के बाद से केके पाठक लगातार एक्शन के मोड में हैं. उनकी कार्रवाई न केवल शिक्षकों पर हो रही है बल्कि वो स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के साथ-साथ बच्चों की स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित हो, इस पर भी लगातार ध्यान दे रहे हैं.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS, School Admission

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *