केके पाठक का बड़ा एक्शन, एक साथ सभी विश्वविद्यालयों के VC का वेतन रोका, बैंक खाते भी फ्रीज

पटना. बड़ी खबर बिहार से है जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सह सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक ने बड़ा एक्शन लिया है. केके पाठक का डंडा इस बार बिहार के सभी विश्वविद्यालयों पर चला है. दरअसल केके पाठक ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के वीसी यानी कुलपति के वेतन पर रोक लगा दी है. इसको लेकर विभाग की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक सभी विश्वविद्यालय के बैंक खाते को भी फ्रीज कर दिया गया है, साथ ही सभी प्रकार के बैंक खाते से निकासी पर भी रोक लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को एक समीक्षात्मक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति समेत अन्य अधिकारियों को शामिल होना था लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका. इसके बाद केके पाठक ने यह बड़ी कार्रवाई की है.

केके पाठक ने बैठक में अनुपस्थित सभी अधिकारियों से शो कॉज किया है. दरअसल इस बैठक में जाने की अनुमति राजभवन ने नहीं दी थी. राजभवन के आदेश को मानते हुए सभी अधिकारी बैठक में नहीं शामिल हुए थे. केके पाठक के इस एक्शन के बाद अब राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच फिर से तकरार बढ़ा है. कार्रवाई से संबंधित पत्रा सचिव वैद्यनाथ यादव ने जारी किया है. पटना में ये बैठक विश्वविद्यालयों के पीछे चल रहे सत्र को लेकर आयोजित हुई थी.

जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक सत्र में देरी, समय पर परीक्षा नहीं होने से केके पाठक नाराज हैं. उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि क्यों नहीं आईपीसी की धारा 174,175,176,179,186 और 187 के तहत सभी विश्वविद्यालयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए

Tags: Bihar News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *