केओ कॉलेज में ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट जारी, जानें डिटेल

अनंत कुमार/गुमला. गुमला जिला का एकमात्र महाविद्यालय कार्तिक उरांव महाविद्यालय है. जो आदिवासी एवम आर्थिक रूप से कमजोर छात्र – छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा ग्रहण करने का एकमात्र विकल्प है.जहां स्नातक, बीसीए कंप्यूटर ऑनर्स व मास्टर डिग्री की पढ़ाई होती है. केओ कॉलेज गुमला में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए रांची यूनिवर्सिटी ने नामांकन के लिए प्रथम सूची जारी कर दी है. जिसमें नामांकन की अंतिम तिथि 18 सितंबर है.जिन छात्र-छात्राओं का नाम सूची में है, वे छात्र-छात्राएं 18 सितंबर तक अपना नामांकन अवश्य कर लें.

विज्ञान में नामांकन के लिए कुल 500 सीट है. जिसमें रसायन शास्त्र ,गणित ,भौतिकी, बॉटनी और जूलॉजी सभी विषय में नामांकन के लिए 100 – 100 सीट है. वाणिज्य में कुल 240 सीट है. वहीं, कला में कुल 2760 सीट है.जिसमें हिंदी,इतिहास,राजनीति शास्त्र के विषय में 350 350 सीट है,अंग्रेजी,भूगोल,अर्थशास्त्र के प्रत्येक विषय में 250 सीट. कुडुख, मनोविज्ञान,उर्दू ,संस्कृत, मुंडारी इत्यादि के लिए बाकी सीट.बीसीए कंप्यूटर ऑनर्स में 50 सीट है. जिसमें ऑफलाइन नामांकन जारी है.इसमें इंटर आर्ट्स,कॉमर्स व साइंस पास छात्र-छात्राएं सीधे नामांकन ले सकते हैं. बताते चले कि एसटी /एससी/ओबीसी के छात्र छात्राओं व महिला के लिए सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति की भी सुविधा उपलब्ध है.

स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर नामांकन के लिए सीट
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एजे. खलखो ने कहा  कि स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए रांची यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रथम सूची जारी की गई है. नामांकन की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2023 तक निर्धारित है. इसलिए इन सूची में जिन छात्र छात्राओं का नाम है वे जल्द से जल्द नामांकन करालें. नामांकन तिथि समाप्त होने के बाद उस पर विचार नहीं किया जाएगा. वहीं सभी संकाय के विषयों में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित है.वहीं कक्षाएं शुरू होने की संभावित तिथि 20 सितंबर है.

Tags: Admission, Education, Gumla news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *