केओ कॉलेज के सेमेस्टर 5 में नामांकन की तिथि बढ़ी,इस तारीख तक करा सकते एडमिशन

अनंत कुमार/गुमला.गुमला जिला का एकमात्र महाविद्यालय कार्तिक उरांव महाविद्यालय है,जो गुमला शहर के पालकोट रोड में स्थित है. यह रांची विश्वविद्यालय की एक अंगीभूत इकाई है.जो पूरे जिला के छात्र छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का एकमात्र विकल्प है. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा ग्रहण करने का लाइफ लाइन माना जाता है. बताते चले कि एसटी /एससी/ओबीसी के छात्र छात्राओं के लिए सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति की भी सुविधा उपलब्ध है.

कॉलेज में कला व वाणिज्य संकाय के बिना प्रैक्टिकल वाले विषयों जैसे – समाजशास्त्र,हिन्दी, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, गृहविज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, दर्शनशास्त्र इत्यादि विषयों में सेमेस्टर 5 में बालकों के नामांकन लेने के लिए 2700 रुपये व बालिकाओं के लिए 1500 रुपये निर्धारित है. वहीं कला के प्रैक्टिकल वाले विषय जैसे भूगोल ,मनोविज्ञान में बालकों के नामांकन के लिए 3400 रुपये व बालिकाओं के लिए 2200 रुपये निर्धारित है. वहीं विज्ञान संकाय में बालकों के नामांकन के लिए 3200 रुपये व बालिकाओं के नामांकन के लिए 2200 रुपये निर्धारित है.

छात्राओं का नहीं लगेगा ट्यूशन फीस
कार्तिक उरांव महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बी एन मिश्रा ने  कहा  कि स्नातक सेमेस्टर 5 में नामांकन की अंतिम तिथि पूर्व में 16 मार्च निर्धारित थी. हमारे कॉलेज में स्नातक एवं मास्टर डिग्री के सभी संकायों को मिलाकर लगभग 12000 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है. वहीं सेमेस्टर 5 में सभी संकायो के लगभग 7000 छात्र छात्राएं हैं. पूर्व निर्धारित तिथि में सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाया था.सुबह से ही विद्यार्थियों की लाइन लगती थी.इसलिए विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि को बढ़ाकर 23 मार्च तक कर दिया गया है. इसलिए छात्र-छात्राएं घबराए नहीं सभी का नामांकन लिया जाएगा.निर्धारित तिथि तक नामांकन कर लें.

Tags: Education, Gumla news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *