केंद्र, उप्र सरकार का प्रयास सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना: Governor Anandiben Patel

Anandiben Patel

ANI

देशभर के सभी राज्यों में सरस आजीविका मेलों का आयोजन किया जाता है। नोएडा केसेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट में आयोजित मेले में पटेल ने देशभर के सभी ग्रामीण अंचल से आयी दीदियों के स्टाल पर जाकर उनके उत्पादों को सराहा।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास कर रही है।
राज्यपाल ने यहां महिला हस्तशिल्प श्रमिकों और उद्यमियों से बातचीत की।

राज्यपाल ने यह टिप्पणी केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा शिल्प हाट में आयोजित सरस आजीविका मेला में शिरकत के दौरान की।
पटेल ने विभिन्न राज्यों के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की दीदियों के साथ भी बातचीत की।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अपने संवाद में राज्यपाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का प्रयास है कि देश की सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनें।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में देशभर के सभी राज्यों में सरस आजीविका मेलों का आयोजन किया जाता है। नोएडा केसेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट में आयोजित मेले में पटेल ने देशभर के सभी ग्रामीण अंचल से आयी दीदियों के स्टाल पर जाकर उनके उत्पादों को सराहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *