केंद्रीय मंत्री सिंधिया के समर्थक फक्कड़ ने छोड़ी बीजेपी, रिश्ते पर कही ये बात

(अमित शर्मा), मुरैना. मध्य प्रदेश के चंबल संभाग में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में अब सबलगढ़ के सिंधियानिष्ठ वरिष्ठ नेता संजय फक्कड़ ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व मध्य प्रदेश के प्रभारी संदीप पाठक के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ वर्ष 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने का निर्णय लिया था. 30 साल का राजनीतिक कैरियर सिंधिया के साथ बिताने के बाद अब उन्होंने अपना एक अलग रास्ता चुनने का फैसला लिया है.

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि राजनीतिक तौर पर उनकी पार्टी दूसरी है, लेकिन सिंधिया के साथ पारिवारिक नाता अभी भी जुड़ा हुआ है. वह अलग नहीं हुआ है. बीजेपी छोड़ने पर फक्कड़ ने कहा कि बीजेपी छोड़ने का मेरा कारण यह है कि जो जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं, जो काबिल नेता हैं, उनको दरकिनार करके अन्य लोगों को जो महत्व दिया जा रहा है. उनको महत्व दिया जा रहा है जो उसके काबिल नहीं हैं. यही वजह है कि, मैंने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. रही बात विधानसभा चुनाव की तो ऐसा कुछ नहीं है. मैं पहले अपने क्षेत्र की जनता के बीच जाऊंगा और उनका फीडबैक लूंगा, उसके बाद ही आगे की रूपरेखा तैयार करूंगा.

Tags: Jyotiraditya Scindia, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *