रिपोर्ट-मिथिलेश गुप्ता
इंदौर. मोदी सरकार के मंत्री का दावा है जल्दी ही पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा होगा. जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने ये बड़ा बयान दिया है. जनरल ने अनंतनाग में आतंकी हमले में सैन्य़ और पुलिस अफसरों की शहादत पर अफसोस जताया.
केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा जल्दी ही पीओके भारत में शामिल होगा. थोड़े समय में पीओके का भारत में विलय हो जाएगा. उन्होंने कहा थोड़े दिन रुकिए. फिर देखिए जम्मू कश्मीर में भी कश्मीरी पंडितों की पूर्ण वापसी होगी. जनरल ने कहा कांग्रेस ने कभी भी शहीदों के लिए एक कैंडल मार्च तक नहीं निकाला, वो क्या हमसे सवाल कर रहे हैं.
अनंतनाग की घटना दुखद
अनंतनाग में आतंकी हमले में कर्नल, मेजर और डीएसपी की शहादत पर जनरल वी के सिंह ने कहा-आतंकवादी कहां छुपे होते हैं यह किसी को पता नहीं होता है. गोली जब भी चलेगी किसी न किसी को जरूर लगेगी. जो भी हुआ काफी दुखद है. मैंने उस इलाके को देखा है. बिल्कुल घने जंगल का इलाका है. जब आतंकवादियों को ढूंढ रहे होते हैं तब पता नहीं होता कहां से गोली चल जाए. लेकिन ये सब बातें सेना पर छोड़ देना चाहिए. सेना उसका हल निकालेगी.
I.N.D.I.A पर हमला
जनरल वी के सिंह ने सनातन धर्म पर छिड़ी बहस के बीच कहा-राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए डीएमके नेता सनातन पर हमला कर रहे हैं. उनका राजनीतिक अस्तित्व खतरे में है इसलिए सनातन धर्म पर हमला कर रहे हैं. द्रविड़ और आर्य की बात अंग्रेजों ने की थी और मुझे लगता है अंग्रेजों की मानसिकता आज भी उनके अंदर घुसी हुई है इसलिए वह इस प्रकार की बात कर रहे हैं.I.N.D.I.A गठबंधन पर हमला करते हुए सिंह ने कहा-उसकी जितनी बैठक हो रही हैं उसके नेता उतने विचलित हो रहे हैं. गठबंधन के अंदर नेता छुरा लेकर घूम रहे हैं. कब कौन किसे घोंप दे पता नहीं. जो कल तक एक दूसरे को गालियां दे रहे थे आज एक साथ घूम रहे हैं.
.
Tags: Indore News Update, Madhya pradesh latest news, PoK
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 13:36 IST