कृषि यंत्र के आवेदन के दौरान आया था OTP का इश्यू? तो जल्दी करें यहां अप्लाई

सत्यम कुमार/भागलपुर. किसानों के लिए राहत वाली खबर है. अब कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. कृषि यंत्र के लिए 10 नवंबर तक ही आवेदन करने की तारीख थी. लेकिन कई आवेदकों का आवेदन फाइनल नहीं हो पाया था. आपको बता दें कि, अब सही करने की तारीख 17 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. इसको लेकर कृषि यंत्र पदाधिकारी लौलीना कुमारी ने बताया कि कई आवेदकों के ओटीपी में इश्यू आई थी. जिससे आवेदक का आवेदन स्वीकृत नहीं हो पाया था. वैसे आवेदक जिसने पहले आवेदन किया था, लेकिन ओटीपी में दिक्कत हुई थी. वैसे किसान इसको सही करा पाएंगे.

कृषि यंत्र पदाधिकारी लौलीना कुमारी ने कहा कि इस बार किसान को कई तरह के कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जा रहा है. इस बार कुदाल, खुरपी पर भी इस बार अनुदान दिया जा रहा है. तो जिन किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र चाहिए वो 17 तक आवेदन कर सकते हैं.

इस साल 110 तरह के यंत्र पर मिलेगा अनुदान
आपको बता दें कि 10 अक्टूबर से ही ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. लेकिन इस बार ऑफ़मास पोर्टल पर आवेदन हो रहा था. इस साल 110 तरह के यंत्र पर अनुदान की राशि दी जा रही है. इस साल किसान के खाते में अनुदान की राशि भेज दी जाएगी. इस साल किसानों को 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान की राशि दी जा रही है. 20 हजार रुपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्र के लिए एलपीसी या अद्यतन मालगुजारी रसीद जरूरी रहेगा. आवेदन विभाग की ओर से सभी कागजात जांच की जाएगी. इसके बाद विभाग से सम्बंधित दुकानों से किसानों को यंत्र खरीदारी करने का अनुमति मिलेगा. किसान अपना अनुदान की राशि काटकर ही दुकानदार को पैसा देंगे.

.

FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 14:43 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *