विशाल झा/गाज़ियाबाद: प्रिय पाठक आपने हमेशा ही Local 18 पर काफी विश्वास जताया है. Local 18 आपके जिले की समस्यायो को काफी गंभीरता के साथ आला -अधिकारियों तक पंहुचाता है. इसका ही एक उदहारण बन चुका है गाज़ियाबाद के प्रताप विहार में स्थित साई लीला सद्भावना चिल्ड्रन पार्क. यू तो, यें चिल्ड्रन पार्क था पर बच्चे और सुबह -शाम घूमने वाले लोग इस पार्कसे कोसों दूर रहते थे. वजह थी पार्क में मौजूद गंदगी.पार्क में घुसते ही कई सारे कूड़े के ढेर मिल जाते थे और बदबू भी बहुत तेज आई थी.
इसके अलावा पार्क में मौजूद कूड़ेदान भी ओवरफ्लो था. ऐसे में स्थानीय निवासी भी पार्क में कूड़ा डालने लगे थे और यह पार्क किसी डंपिंग ग्राउंड में तब्दील हो चुका था. Local 18 की टीम ग्राउंड जीरो पर गई और उन सभी तस्वीरों को अपने कमरे में कैद किया जो नगर निगम की लापरवाही को दर्शा रही थी. इसके बाद गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल और नगर निगम के नगर आयुक्त विक्रम आदित्य मालिक से भी सवाल पूछे गए.
पार्क में सुंदर फूलों को लगाया गया
अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थेकी संवेरे ही पार्क में नगर निगम की टीम पहुंच गई. उत्तर प्रदेश की नगर विकास विभाग की अतिरिक्त निदेशक आईएएस ऋतु सुहास ने बताया कि इस पार्क को स्वच्छ वसंत कैंपेन के तहत चुन लिया गया है और अब इस पार्क की रूपरेखा बदल दी जाएगी. वाकई पार्क में सुंदर फूलों को लगाया गया, रंगाई -पुताई भी की गई और पुराने बोर्ड को भी बदल दिया गया.
शाम की सैर करने अब आएंगे लोग
इस सभी पर जब हमारी टीम ने स्थानीय निवासी ब्रजेश कुमार शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि यह तो एकदम चमत्कार हो गया. लोग इस पार्क में घूमने नहीं जाते थे और कूड़ा फेंकते थे, लेकिन अब इस पार्क में लोग बैठ रहे है. पार्क को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है और अभी स्थानीय निवासी भी सुबह और शाम की सैर करने के लिए इस पार्क में आ सकेंगे.
.
Tags: Ghaziabad News, Local18
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 21:50 IST