झज्जर. भारतीय कुश्ती संघ विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजरंग पुनिया से मुलाकात की है. राहुल गांधी बुधवार को हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव पहुंचे और यहां पर बजरंग पुनिया सहित अन्य पहलवानों से बातचीत की.
दरअसल, झज्जर के छारा गांव में वीरेन्द्र अखाड़ा है. यहां से देश को कई पहलवान मिले हैं. छारा पहलवान दीपक पुनिया का गांव है. दीपक और बजरंग पुनिया ने वीरेंद्र अखाड़े से कुश्ती खेलना शुरू की थी. अखाड़े से जुड़े एक शख्स ने इस दौरान राहुल गांधी को ताजा मूली भी गिफ्ट की. इस दौरान राहुल गांधी ने फोटो भी खींचवाए.
क्या है मामला
हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ था. इस दौरान भाजपा सांसद और पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के संजय सिंह ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता. इस पर साक्षी मलिक ने जहां कुश्ती से सन्यास ले लिया था. वहीं, पहलवान बजरंग पुनिया ने अपना पद्मश्री अवार्ड सरकार को लौटा दिया था.

अखाड़े से जुड़े एक शख्स ने इस दौरान राहुल गांधी को ताजा मूली भी गिफ्ट की. इस दौरान राहुल गांधी ने फोटो भी खींचवाए.
प्रियंका से भी की थी मुलाकात
इससे पहले, ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने के एक दिन बाद प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी. बजरंग पुनिया भी उनके साथ थे. इसके बाद दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात की थी. पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने साक्षी मलिक से कहा था कि वह कुश्ती छोड़ने के फैसले पर पुनर्विचार करें.
.
Tags: Bajrang punia, BJP MP Brijbhushan Sharan Singh, Haryana news live, Haryana News Today, Rahul gandhi, Wrestling Federation of India
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 08:52 IST