कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत: तीन महिलाएं एक गांव की रहने वाली, एक 5 साल के बच्चे की भी मौत

कुशीनगरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

कुशीनगर में दोपहर बाद में आई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। लेकिन बारिश के साथ आई आकाशीय आफत में पांच लोगों ने अपनी जान गवां दी। आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिला, एक पुरुष और एक 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक जिले की तीन अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पांच की मौत हुई। जिसमे नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पचपेड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिला की मौत हुई। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के विशुनपुरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 5 वर्षीय एक बच्चे ने अपनी जान गवा दिया। तीसरी घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र के बांक खास से सामने आई, जिससे आकाशी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत और एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

1. पहली घटना

आकाशिय बिजली गिरने से एक कि मौत दूसरा घायल
तरयासुजान थाना क्षेत्र के बांक खास में बंधे के करीब आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा साथी युवक को गंभीर चोट आयी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के छापर दल राय निवासी बिटंडी पुत्र अवधेश पासवान व किशन पुत्र विजय देशवाल बांक खास बंधे के करीब गये हुए थे कि एका एक मौसम मे परिवर्तन हो गया। इससे पहले कि वे कहीं अपने लिए सुरक्षित स्थान ढूंढ पाते आकाशीय बिजली उनपर कहर बनकर टूट पड़ी, जिससे बिटंडी पुत्र अवधेश की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका सिसवां बाजार स्थित एक निजी अस्पताल मे प्राथमिक इलाज के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2. दूसरी घटना
आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पांच बर्षीय बालक की मौत

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव विशुनपुरा में दोपहर बाद गरज के साथ शुरू हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पांच बर्षीय बालक की मौत हो गई। रविवार दोपहर बाद अरुण पुत्र जितेन्द्र विश्वकर्मा उम्र पांच वर्ष निवासी विशुनपुरा थाना कप्तानगंज अपने छत पर खेल रहा था। इसी बीच बादलों की गर्जना शुरू हो गई। छत से उतर कर बालक अपने घर के बरामदे में आ गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और बरामदे में खेल रहे बालक को अपने चपेट मे ले लिया, जिसमें बालक गंभीर रूप से झुलस गया ,परिजन इलाज हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले जा रहे थे कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

3. तीसरी घटना
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पचाफेडा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से सुभावती देवी पत्नी लोरिक यादव उम्र 50 वर्ष, हसिबुन निशा पत्नी अनवर उम्र 48 वर्ष, मंजू देवी पत्नी उदयभान उम्र 50 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी। ये तीनों महिलाएं एक ही गांव की रहने वाली थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *