मौके पर जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कुशीनगर जिले में रामकोला थाना क्षेत्र के फुलवरिया मगरीब गांव में शनिवार की सुबह एक झोलाछाप ने अपनी ही पत्नी और बेटी की सब्बल से प्रहार की जान ले ली। उसके बाद नाती को लेकर भाग गया। घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
हत्या में प्रयुक्त खून में सना सब्बल (लोहे की नुकीली रॉड) बरामद कर लिया गया है। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है। एएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और उस बारे में जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि फुलवरिया मगरीब गांव का निवासी इंद्रजीत अली पेशे से झोलाछाप है। उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की उसने शादी कर दी है। उसका सात साल का बेटा अपने ननिहाल में इंद्रजीत अली और उसकी पत्नी व छोटी बेटी के साथ रहता है। दोनों बेटे बाहर रहकर कमाते हैं।