सौरभ तिवारी/बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में वैसे तो एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल हैं. यह राज्य प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण माना जाता है. छत्तीसगढ़ में आप जहां भी जाएंगे, आपको हर जिले में घूमने फिरने की एक से बढ़कर एक जगहें मिल जाएंगी. कहीं नदी-पहाड़, तो कहीं प्राकृतिक झरने, छत्तीसगढ़ का हर कोना खुद में प्रकृति के खूबसूरत रंगों को समेटे हुए है. तो वहीं, इसी बीच राज्य के कोंडागांव क्षेत्र में एक और नया पर्यटन स्थल है जो अब लोगों में खासकर युवाओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में स्थित मांझीनगढ़ इन दिनों युवाओं और पिकनिक पसंद करने वाले लोगों के बीच खासा प्रचलित है. यह राज्य के नए पर्यटन स्थल के रूप में फेमस हो रहा है और लोग यहां ठंड के इस खुशनुमा मौसम में दोस्तों और परिवार के संग पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं.
आप इन चीज़ों का लुत्फ़ उठा सकते हैं
पहाड़ की चोटी से खूबसूरत नजारा प्रकृति के सौंदर्य का लुत्फ उठा सकते हैं, खूबसूरत जलप्रपात देख सकते हैं, कैंपिंग कर सकते हैं, ठंड में पहाड़ और वादियों का आनंद लें सकते हैं, जंगल में ट्रेकिंग कर सकते हैं,
मांझीनगढ़ कैसे पहुंचे ?
मांझीनगढ़ पहुंचने के लिए सबसे आसान तरीका सड़क मार्ग है. यहां आप सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं. मांझीनगढ़ कोंडागांव जिले में मौजूद है जिसकी दूरी राजधानी रायपुर से मात्र 160 किलोमीटर है. केशकाल की सुंदर घाटियों से होते हुए आप यहां पहुंचेंगे. यहां पहुंचने के लिए जो रास्ता जाता है वह भी बेहद खूबसूरत है.
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisagrh news, Lifestyle, Local18, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 17:29 IST