कुम्हार के बेटे का झारखंड रणजी टीम में चयन, बुमराह हैं विकास के आदर्श

कैलाश कुमार/बोकारो. बांसगोडा के होनहार दाएं हाथ के तेज गेंदबाज विकास कुमार का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ है. जहां विकास झारखंड सीनियर टीम में बतौर दाए गेंदबाज खेलेंगे. बोकारो के विकास बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. पिता कमलदेव कुम्हार हैं. मिट्टी के बर्तन बनाने और बेचने का काम करते हैं. वहीं माता भगवती देवी गृहिणी हैं.

पिता कमलदेव प्रजापति ने बताया कि विकास को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति काफी जुनून था और हमेशा अपने से बड़े उम्र के बच्चों के साथ क्रिकेट खेला करता था. इसको ध्यान में रखते हुए उनके बड़े भाई पंकज ने विकास का दाखिला सेक्टर-3 बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी में कराया, जहां विकास ने क्रिकेट की बारीकियां सीखीं. यहीं से उसका जीवन पलट गया.

यहां से पूरी की पढ़ाई
विकास इससे पहले भी वर्ष 2017-2018 और 2018 -2019 में झारखंड टीम अंडर 23 का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. विकास ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मैट्रिक उच्च विद्यालय बांसगोडा से वर्ष 2015 में पूरी की. फिर इंटरमीडिएट 12वीं बोकारो स्टील सिटी कॉलेज से पूरा किया. वहीं उन्होंने अपना स्नातक वर्ष 2022 में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से पूरा किया.

बुमराह को मानते हैं आदर्श
विकास ने बताया कि वह भारतीय टीम के जसप्रीत बुमराह को आदर्श मानते हैं. उनका सपना है कि एक दिन वह भारतीय टीम में खेलें. परिवार और बोकारो का नाम रोशन करें. विकास ने अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई पंकज को दिया, जिनके मार्गदर्शन के कारण ही उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखे और मुश्किल समय में बड़े भाई ने हमेशा उन्हें खेल के प्रति प्रोत्साहित किया.

इनको भी किया धन्यवाद
इसके अलावा विकास ने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन और झारखंड टीम के प्रशिक्षकों को भी धन्यवाद दिया. उनका अगला लक्ष्य झारखंड टीम को जीत दिलाना है. रणजी ट्रॉफी के लिए पहला मुकाबला झारखंड टीम 5 जनवरी को राजकोट में सौराष्ट्र टीम (गुजरात ) के साथ खेला जाएगा.

Tags: Bokaro news, Cricket news, Local18, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *