तनुज पाण्डे/ नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत द्वारा छात्रों को बढ़ावा देने के लिए वाइस चांसलर इंटर्न फेलोशिप की शुरुआत की गई है. इस फेलोशिप के तहत प्रत्येक विभाग में स्नातकोत्तर कक्षाओं के दो छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान प्रति माह 7500 रुपये की वाइस चांसलर इंटर्न फेलोशिप प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही क्लास में स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, जिसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
Local 18 से बातचीत में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने कहा कि उनके द्वारा पहली बार यूनिवर्सिटी में इस तरह का प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इस फेलोशिप के तहत हर महीने 7500 रुपये उन छात्रों को प्रदान किए जाएंगे, जो नेशनल लैब या नेशनल इंडस्ट्रीज में जाकर इंटर्नशिप करना चाहते हैं. इस फेलोशिप का उद्देश्य बच्चों के करियर को नई दिशा प्रदान करना है.
इन छात्रों को चुना जाएगा
कुलपति प्रोफेसर रावत ने आगे कहा कि वाइस चांसलर इंटर्न फेलोशिप हेतु छात्रों के पीजी प्रथम वर्ष के प्रदर्शन/परीक्षाफल को आधार माना जाएगा. हर डिपार्टमेंट से प्रथम वर्ष के छात्रों के प्रथम सेमेस्टर के अंकों के आधार पर अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले दो छात्रों को चुना जाएगा और उन्हें फेलोशिप प्रदान की जाएगी.
छात्र हितों पर दिया जाएगा ध्यान
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के हितों के लिए लगातार कार्य किए जाएंगे. यूनिवर्सिटी द्वारा कई अन्य फेलोशिप भविष्य में छात्रों के लिए शुरू करने की योजना भी है. कई नए कोर्स भी शुरू किए जाएंगे, साथ ही बंद हो चुके कुछ व्यवसायिक कोर्स पुन चलाए जाने की तरफ भी कदम उठाए जाएंगे. कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. इस फेलोशिप के बाद छात्रों से मिले फीडबैक का विश्लेषण किया जाएगा. ताकि, भविष्य में और नए नए प्रोग्रामों को छात्रों के हितों में चलाया जा सके.
.
Tags: Local18, Nainital news
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 17:33 IST