रोहित भट्ट/अल्मोड़ा. एक संगीतकार को उसके गानों की वजह से जाना जाता है और जिसके गले में मां सरस्वती का आशीर्वाद हो तो वह अपने गानों से हर किसी का दिल मोह लेता है. 2020 के रियलिटी शो इंडियन आईडल (Indian Idol) में आए एक प्रतिभागी ने सभी को आश्चर्यचकित किया था जिनका नाम है जैली काइ तामिन (Jelly Kai Tamin)इनकी खास बात यह है कि ये लड़के के आवाज में तो गाना गाते ही है साथ ही लड़की की आवाज में ऐसा गाना गाते हैं कि सभी का दिल जीत लेते हैं और सभी झूम उठते हैं. आज इन्हें देश भर के लोग जानते हैं. अल्मोड़ा में चल रहे कुमाऊं महोत्सव में काफी संख्या में लोग इनको देखने और सुनने के लिए पहुंचे हुए थे.
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में चल रहे कुमाऊं महोत्सव में जैली काइ तामिन पहुंचे हुए थे. लोकल 18 के संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की. जैली काइ तामिन ने कहा कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था और उन्हें गॉड गिफ्ट मिला हुआ है की वह दो आवाज में गाना गा पाते हैं. इस चीज के लिए उन्होंने काफी प्रेक्टिस और रियाज किया. उनके इस टैलेंट से लोग उन्हें काफी प्यार भी करते हैं और अगर आज अल्मोड़ा में वह है तो वो इस टैलेंट की वजह से ही है.
इंडियन आइडल में जाने से उनकी लाइफ हुई चेंज
जैली काइ तामिन ने आगे कहा कि जब वह रियलिटी शो इंडियन आइडल में गए थे जहां पर बहुत टॉप-10 तक पहुंचे थे वहां से उनकी लाइव काफी चेंज हुई. वैसे तो वो अरुणाचल प्रदेश से आते हैं. जैली ने बताया कि पहले उन्हें कम लोग जानते थे पर जबसे इंडियन आइडल से वह आए हैं तो देश- विदेश के लोग उन्हें जानते हैं और उन्हें प्यार करते हैं.
भविष्य में जैली काइ तामिन की है ये तैयारी
लोकल 18 को उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही उनकी सोलो एल्बम, नेपाली एल्बम के अलावा कई नए गाने आने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वो इंडियन आइडल, इंडिया गॉट टैलेंट और सारेगामापा में प्रतिभा कर चुके हैं और उनका आगे का सपना है कि वह विदेश में होने वाले ब्रिटेन गॉट टैलेंट या फिर एशिया गॉट टैलेंट में जाकर प्रतिभा करना चाहते हैं. जिसके लिए वह अपनी तैयारी कर रहे हैं. उन्हें जब भी समय मिलता है वह रियाज करते हैं.
जैली ने युवाओं के लिए दिए ये सुझाव
आप किसी भी क्षेत्र में हो तो उसके लिए आपको प्रेक्टिस करने की जरूरत है. आप रातों-रात परफेक्ट नहीं बन सकते इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. उन्होंने बताया कि अगर कोई भी सिंगिंग कर रहे हैं तो उसके लिए आपको रियाज करना पड़ेगा और अपने ऊपर मेहनत करनी पड़ेगी. जिंदगी में कई मुश्किलें आती है उसे आप कैसे पार करेंगे या आपके हाथ में होता है और जिंदगी में आपको कभी न कभी सफलता मिलेगी ही मिलेगी.
.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 24:18 IST