तनुज पाण्डे/ नैनीताल .पहाड़ों के खूबसूरत नजारों के बीच कुमाऊं की जीवनशैली और संस्कृति भी बेहद खूबसूरत है. कुमाऊं की इस संस्कृति को पहचान दिलाने के लिए यहां के युवाओं द्वारा समय समय पर कई कदम भी उठाए गए हैं. ऐसे ही एक युवा हैं नीरज डंगवाल जो उत्तराखंड के नैनीताल से लगभग 50 किमी दूर स्थित सुनकिया गांव के निवासी है, नीरज यूट्यूब के माध्यम से पहाड़ के गांवों के परिवेश को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. उनके वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं और लाखों व्यूज भी आ रहे हैं. Local 18 से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके बनाए वीडियो को यूट्यूब के माध्यम से भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक में तक देखा जा रहा है.
नीरज बताते हैं कि उनके यूट्यूब चैनल का नाम NandanKanan Home stay है. इस चैनल में उनके द्वारा लोगों को पहाड़ की संस्कृति से रूबरू कराया जाता है. उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य पैसा कमाना नहीं है बल्कि पहाड़ की विलुप्त होती संस्कृति को बचाना है. उनके बनाए वीडियो में आपको कुमाऊंनी संस्कृति, रीति रिवाज से संबंधित कंटेंट देखने को मिल जाएगा, जिसे भारत समेत दुनियाभर के लोग भी बेहद पसंद कर रहे हैं.
नौकरी छोड़ शुरू किया ये काम
नीरज बताते हैं कि 3 साल पहले अपनी शहर की नौकरी छोड़ वो गांव में बस गए. उन्होंने उच्च शिक्षा शहर से प्राप्त की थी. उसके बाद उन्होंने एमएनसी में भी काम किया और कुछ समय एक टीवी चैनल में पत्रकार भी रहे. लेकिन उनके मन में हमेशा से ही अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कुछ करने की इच्छा थी. यही वजह थी कि नीरज शहर की नौकरी छोड़ गांव में बस गए और गांव में रहकर ही उन्होंने यहां के परिवेश, रीति रिवाजों को यूट्यूब के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की योजना बनाई. आज वह अपने इस काम से बहुत खुश हैं.
.
Tags: Local18, Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 16:49 IST