रिपोर्ट – सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद कुबेर की ऐसी कृपा बरस रही है कि रोजाना लाखों रुपए दान के रूप में आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि मात्र 15 दिन में राम मंदिर ट्रस्ट करोड़पति हो गया है. 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजे, इसके बाद से ही प्रतिदिन 2 से 3 लाख भक्त दर्शन पूजन करने पहुंच रहे हैं. जिस तरह प्रभु राम के भक्तों की तादाद अयोध्या में अपने आराध्य का दर्शन करने पहुंच रही है, उसी तादाद में मंदिर परिसर में रखी दानपेटियों में दोनों हाथों से दान भी दे रही है.
राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक रामलला के विराजमान होने के बाद एक पखवारे में एक करोड़ से अधिक की दानराशि मंदिर को मिली है. लाखों की संख्या में राम भक्त दान दे रहे हैं. इतना ही नहीं रामलला के दान पात्र से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण भी मिले हैं. मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक विराजमान होने के बाद लगभग 30 लाख से ज्यादा रामभक्तों ने अब तक अयोध्या के प्रभु राम का दर्शन-पूजन किया है.
रामलला को किस दिन कितना चढ़ावा
22 जनवरी 3.17 करोड़ रुपए
23 जनवरी 2.90 करोड़
24 जनवरी 2.43 करोड़
25 जनवरी 12.50 लाख
26 जनवरी 1.15 करोड़
27 जनवरी 31 लाख रुपए
28 जनवरी 34.25 लाख रुपए
29 जनवरी 32.50 लाख रुपए
30 जनवरी 29.15 लाख रुपये
31 जनवरी 54.42 लाख
1 फरवरी 14 लाख रुपये
2 फरवरी 8.25 लाख रुपए
3 फरवरी 10.14 लाख रुपए
4 फरवरी 22.35 लाख रुपए
5 फरवरी 20.17 लाख रुपए
6 फरवरी को 40.24 लाख रुपए
15 दिनों में एक करोड़ रुपए से ज्यादा दान
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि पहले जब प्रभु राम अस्थाई मंदिर में विराजमान थे, तो लगभग 40 से 50 लाख रुपए दान आते थे. लेकिन जब से प्रभु राम अपने महल में विराजमान हुए हैं, तब से इसकी संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है. देशभर से आने वाले रामभक्त मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मुक्त-हस्त से दान कर रहे हैं. मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि अनुमान है कि पिछले 15 दिनों में एक करोड़ रुपए से ज्यादा का दान राम मंदिर में दिया गया है.
.
Tags: Ayodhya, Local18, Ram Mandir, UP news
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 13:59 IST