भगवान ने दुनिया में कई तरह के टैलेंटेड लोग बनाए हैं. कुछ लोगों के पास ऐसा हुनर होता है, जो उन्हें भीड़ में अलग कर देता है. इनके टैलेंट को देखने के बाद आश्चर्य जैसा भाव भी कम पड़ जाता है. कुछ लोग जन्म के बाद हुनर सीखते हैं, तो कुछ लोगों के अंदर ये हुनर जन्मजात होता है. जन्म से एक अनोखे हुनर के साथ पैदा हुए थे बृजेश. ही हां, बिहार के बृजेश राणा इन दिनों ख़ास वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
बृजेश नाम के इस लड़के की आवाज सुनते ही आपके होश उड़ जायेंगे. लड़के की बॉडी में भगवान ने लड़कियों की आवाज फिट कर दी है. अपनी इस खासियत से बृजेश शर्मिंदा नहीं है. बल्कि वो इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करते हैं. बृजेश ने सोशल मीडिया पर अपने कई फॉलोवर्स बनाए हैं. ये सारे लोग बृजेश की आवाज के दीवाने हैं. बृजेश जैसे ही बोलना शुरू करते हैं, लोग आंखें फाड़कर उनकी तरफ देखने लगते हैं.
आवाज के लाखों दीवाने
सोशल मीडिया पर बृजेश अपने कई वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक अन्य लड़के से फोन पर बात करने के वीडियो ने करोड़ों लोगों का ध्यान खींचा. इस वीडियो में बृजेश दूसरे लड़के से मोबाइल पर बात करते नजर आए. वो लड़की की आवाज में बात कर रहे थे. सामने वाला उसकी आवाज सुनकर उसका दीवाना हुआ जा रहा था और उसे लगातार मिलने के लिए बुला रहा था.
लोगों को हुई हैरानी
जब बृजेश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, वैसे ही ये बायरल हो गया. लोग बृजेश की आवाज के दीवाने हो जाते हैं. कमेंट में कई लोगों ने उसके इस टैलेंट की तारीफ की. एक शख्स ने लिखा कि अगर वो अपनी आवाज का सही इस्तेमाल करेगा, तो उसे कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं कई ने इसे रियल लाइफ ड्रीमगर्ल बताया. आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्म में एक ऐसा ही किरदार निभाया था जो लड़का होकर लड़कियों की आवाज में दूसरे मर्दों से बातचीत करता था.
.
Tags: Ajab Gajab, Amazing news, Bihar News, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 12:36 IST