कुत्ते के काटने से लड़के की मौत, रेबीज फैलने से तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

हाइलाइट्स

गाजियाबाद में एक 14 साल के बच्चे को डेढ़ महीने पहले एक कुत्ते ने काट लिया था
डर की वजह से बच्चे ने यह बात अपने परिवार वालों को नहीं बताई
जिसके बाद रेबीज फैलने से बच्चे ने पिता की गोद में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक 14 वर्षीय बच्चे को पड़ोस की रहने वाली महिला के कुत्तों ने कुछ महीने पहले बेरहमी से कटकर जख्मी कर दिया था. बच्चे ने डर से अपने घर में यह बात नहीं बताई और कुछ महीने बाद रेबीज का इन्फेक्शन फैलने से उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. मृतक बच्चे के दादा के अनुसार कुत्ते ने कुछ महीने पहले बच्चे को काटा था, लेकिन डर की वजह से यह बात घर में नहीं बताई और धीरे-धीरे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चों की हरकतें देखकर जब उन्होंने बच्चों से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे मोहल्ले के ही कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद बच्चे को इलाज के लिए जिले के अलावा कई अन्य अस्पतालों में भी ले जाया गया, लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.

परिजनों के मुताबिक दिल्ली के जीटीबी और एम्स भी लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने बिमारी को लाइलाज बता दिया. इसके बाद मंगलवार की शाम को बच्चे की एम्बुलेंस में ही तड़प-तड़प कर पिता की गोद में ही मौत हो गई. बेटे की मौत के बाद परिवार और मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. 14 वर्षीया शाहवेज कक्षा 8 में पढ़ता था.  पिता याकूब ने बताया कि डेढ़ महीने पहले शाहवेज को कुत्ते ने काटा था. लेकिन उसने यह बात घर पर नहीं बताई। 1 सितंबर को शाहवेज को पानी से डर लगने लगा. अजीब हरकतें करता था. कभी-कभी उसके मुंह से कुत्ते के भौंकने की आवाज भी आने लगी. इसके बाद स्थानीय डॉक्टर को दिखाया गया तो उसने बताया कि रेबीज के लक्षण है. डॉक्टर ने दिल्ली के किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी. इसके बाद एम्स समेत कई अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने लाइलाज बताते हुए एडमिट करने से इनकार कर दिया.

एसपी सिटी निमिष पटेल ने बताया कि गाजियाबाद 14 वर्ष मासूम की कुत्ते के काटने से हुई मौत के मामले में पुलिस द्वारा परिजनों के कहने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही इस पूरे मामले में नगर निगम द्वारा भी एक नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस उस महिला को जारी किया गया है जिस पर मृतक बच्चे के परिवार वालों ने आरोप लगाया है. नोटिस में लिखा गया है कि आपके द्वारा अवैध तरीके से कुत्तों को पाला जा रहा है, जिससे आसपास के लोगों को दिक्कत हो रही है और रेबीज फैलने का खतरा भी बना हुआ है. आप जल्द से जल्द सभी कुत्तों का वैक्सीनेशन कराएं अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही 5000 का जुर्माना भी लगाया जाएगा.

Tags: Ghaziabad News, UP latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *