‘कुछ लोग मेरे ऊपर टोना-टोटका कर रहे’…भाजपा विधायक का छलका दर्द

Bjp mla lokendra pratap singhs shocking claim: उत्तर प्रदेश के एक विधायक ने अपने ऊपर काला जादू किए जाने के आरोप लगाए हैं। लखीमपुर खीरी जिले की मोहम्मदी विधानसभा से भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने फेसबुक पर एक फोटो शेयर की है। 1 अक्टूबर को शेयर की गई इस पोस्ट में बताया है कि कुछ लोग उनके ऊपर काला जादू करने की कोशिश कर रहे हैं। जो फोटो शेयर की है, उसमें एक टोकरी में लाल कपड़े में कुछ दालें और बीज दिखाई दे रहे हैं।

साथ में विधायक की फोटो भी है। टोकरी के पास शराब की शीशी और सिंदूर की डिब्बी भी रखी है। जो कस्बे के चौराहे पर किसी ने रखी है। बताया जा रहा है कि ये फोटो किसी समर्थक ने लोकेंद्र प्रताप को भेजी हैं। जिसके बाद विधायक का दर्द फेसबुक पर सामने आया है। विधायक ने पोस्ट की है कि इन भाई से मिलिए, जो हमारे खिलाफ फोटो रख टोटका कर रहे हैं। वे ये नहीं जानते कि मैं भोलेनाथ का भक्त हूं। इन टोटकों से क्या हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-महिला कांस्टेबल का मर्डर, नाले में डेडबॉडी…कॉलगर्ल कनेक्शन, हेड कांस्टेबल ने दो साल छिपाया राज

वायरल फोटो को देख समर्थकों में गुस्सा

लोकेंद्र ने लिखा है कि आज 20वीं सदी में भारत चांद पर पहुंच गया है, लेकिन ये लोग टोटका कर रहे हैं। ऐसे विकृत मानसिकता के लोगों को भगवान सद्बुद्धि दे। मेरी ऐसे लोगों को शुभकामनाएं और शुभाशीष है। जिसके बाद फोटो वायरल हो गई है। विधायक के समर्थकों में भी लगातार इसको लेकर गुस्सा दिख रहा है।

कुछ लोग कमेंट करके भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि लोकेंद्र प्रताप सिंह मोहम्मदपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार जीतकर आए हैं। भाजपा की टिकट पर उन्होंने 4 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। 1985 के बाद दूसरी बार ऐसा हुआ है कि कोई मौजूदा विधायक यहां से जीता हो।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *