‘कुछ तो लोग कहेंगे..’ युवी ने विराट- रोहित की टी20 में वापसी पर क्यों कहा ऐसा

हाइलाइट्स

विराट-रोहित की 14 महीने बाद टरी20 टीम में वापसी हुई है
युवराज ने बीसीसीआई के इस फैसले को सही बताया
युवी टीम इंडिया के मेंटर बनना चाहते हैं

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का टी20 टीम में वापसी का समर्थन किया है. युवराज को नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है. युवी ने कहा कि ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.’ विराट कोहली और रोहित शर्मा की हाल में 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. दोनों खिलाड़ी इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं. मोहाली में खेले गए पहले टी20 में विराट ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बाहर रहने का फैसला लिया था वहीं रोहित शून्य के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे.

बीसीसीआई (BCCI) ने आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 टीम में जगह दी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन जून में विंडीज और यूएसए में होगा. विश्व कप के कुछ मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे जबकि कुछ अमेरिका में आयोजित होंगे. टीम इंडिया का टी20 विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज है. इसके बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं खेलेगी. विराट और रोहित की टी20 टीम में वापसी से बहस शुरू हो गई है कि यह बोर्ड की ओर से प्रगतिशील कदम नहीं है.

युवराज सिंह की टीम इंडिया में होगी वापसी? निभाना चाहते हैं ये रोल, बोले- मैं क्रिकेट को…

सूर्यकुमार ने जहां 30 दिन पहले जड़ा था शतक…वहां इस बैटर ने SKY से भी तेज जड़ दी सेंचुरी, मुंह छिपाते नजर आए गेंदबाज

कोलकाता में एक कार्यक्रम में पहुंचे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने शनिवार को रोहित और विराट की तारीफ में कसीदे गढ़े. लगता है कि युवी बाहरी शोरगुल से प्रभावित नहीं हैं. उन्होंने अपनी राय किशोर कुमार के मशहूर गाने से बयां करते हुए कहा, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.’ ऐसा इसलिए क्योंकि वे सभी तीनों प्रारूप में खेलते हैं और वे 14 महीने बाद वापसी कर रहे हैं. अगर आप तीनों फॉर्मेट में खेलते हो तो आपको अपने कार्यभार का ध्यान रखना होगा. यह चयनकर्ताओं के लिए एक प्रश्न है.’

‘रोहित शर्मा बेहतरीन कप्तान हैं’
युवराज सिंह ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर प्रशंसा की. 42 वर्षीय युवराज ने कहा कि रोहित आईपीएल में अपनी कप्तानी में 5 ट्रॉफी जीत चुके हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम पिछले महीने वनडे विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही. बकौल युवराज, ‘ वह शानदार कप्तान हैं. उन्होंने 5 आईपीएल टाइटल जीते हैं. उन्होंने हमे वनडे विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय कराया है. वह आईपीएल और टीम इंडिया दोनों के लिए बेहतरीन कप्तानों में शुमार हैं.

’40 से ज्यादा टेस्ट खेल सकता था’
पूर्व लेफ्ट हैंड बल्लेबाज युवराज सिंह को अभी भी लगता है कि वह 40 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल सकते थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे एक ही अफसोस है कि मैं और अधिक टेस्ट खेल सकता था. मैंने 40 टेस्ट खेले और 45 टेस्ट के लिए 12वां खिलाड़ी था. वह वो युग था जिसमें वीरेंद्र सहवाग को पारी का आगाज करना पड़ा. दादा (सौरव गांगुली) कप्तान थे, फिर वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर खेलते थे. टीम में जगह बनाना मुश्किल था. लेकिन मैंने ‘टीम मैन’ के तौर पर हमेशा अपना शत प्रतिशत दिया, यह मेरे लिए ज्यादा अहम है.’

वनडे विश्व कप में गेंदबाजी-बल्लेबाजी में युवी ने तहलका मचा दिया था
युवराज दो बार विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे. साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया जब टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती थी, उस टीम का हिस्सा युवी थे. युवी ने तब इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे. साल 2011 वनडे विश्व चैंपियन टीम इंडिया में युवी शामिल थे. तब युवी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से तहलका मचाया था.

Tags: Rohit sharma, T20, Virat Kohli, Yuvraj singh

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *