नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी से जुड़ी रही। सरकार ने 5वें और 6वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का ऐलान किया। वहीं दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर वॉरेन बफे ने पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी 600 करोड़ रुपए के घाटे में बेच दी।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज रविवार (26 नवंबर) की छुट्टी के चलते बंद रहेगा। बीते दिन शनिवार को भी बाजार छुट्टी की वजह से बंद रहा था। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 47 अंक गिरकर 65,970 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 7 अंक की गिरावट रही।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. पांचवें और छठे वेतनमान के केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ा : दिसंबर से 9 से 15% बढ़कर मिलेगी सैलरी, जुलाई-नवंबर के बीच का एरियर भी मिलेगा
केंद्र सरकार ने 5वें और 6वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का ऐलान किया है। सेन्ट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (CPSE) में काम कर रहे इन कमर्चारियों के DA में ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी।
इन कर्मचारियों के DA में 15% से 18% तक का इजाफा किया गया है, जिससे इनकी सैलरी में बढ़ जाएगी। वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेस ने एक ऑफिस मेमोरेडम जारी कर इसकी घोषणा की है। इस फैसले के बाद कर्मचारियों को दिसंबर से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। इसमें जुलाई और नवंबर के बीच की अवधि का एरियर भी शामिल होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. भारतीय मोबाइल इंडस्ट्री 9 साल में 20 गुना बढ़ी : वैष्णव बोले- भारत की इम्पोर्ट पर निर्भरता कम हुई, 2014 में 78% मोबाइल बाहर से खरीदते थे
देश में मोबाइल फोन का प्रोडक्शन बीते 9 साल में 20 गुना बढ़ गया है। इलेक्ट्रॉनिक और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने शनिवार (25 नवंबर) को मोबाइल प्रोडक्शन की समीक्षा बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक पोस्ट में ये जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट में बताया कि मोबाइल फोन इम्पोर्ट करने पर भारत की निर्भरता अब काफी हद तक कम हो गई है। 2014 में भारतीय मोबाइल इंडस्ट्री 78% इम्पोर्ट पर निर्भर थी। यानी देश में 78% मोबाइल बाहर से खरीदना पड़ता था। उन्होंने बताया कि 2023 में भारत में बिकने वाले 99.2% फोन पर ‘मेड इन इंडिया’ की बेजिंग है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. वॉरेन बफे 2.46% की हिस्सेदारी बेचकर पेटीएम से बाहर निकले : ₹600 करोड़ का घाटा हुआ, पांच साल पहले किया था ₹2,200 करोड़ का निवेश
दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे पेटीएम की पैरेंट कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ से पूरी हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकल गई है। बर्कशायर हैथवे ने ओपन मार्केट के माध्यम से लगभग ₹1,370 करोड़ में अपनी हिस्सेदारी बेची है, जिससे कंपनी को ₹600 करोड़ का घाटा हुआ है।
वॉरेन बफे ने अपनी कंपनी के माध्यम से पांच साल पहले 2018 में पेटीएम में ₹2200 करोड़ निवेश किया था, जिसके जरिए उन्हें 2.46% की हिस्सेदारी मिली थी। इससे पहले 2021 में पेटीएम के मेगा IPO के दौरान ₹220 करोड़ के शेयर बेचे थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 भारत में अनवील : लॉन्चिंग से पहले मोटोवर्स एडिशन बाइक की 25 यूनिट बिक्री के लिए अवेलेबल
रॉयल एनफील्ड ने गोवा में चल रहे एनुअल बाइकिंग इवेंट मोटोवर्स-2023 में न्यू जनरेशन हिमालयन को लॉन्च करने के बाद शॉटगन ट्विन 650 मोटरसाइकिल को अनवील कर दिया है। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को अगले साल लॉन्च करेगी।
कंपनी ने फिलहाल इसके मोटोवर्स एडिशन को पेश किया है, जिसकी सिर्फ 25 यूनिट ही बिक्री के लिए अवेलेबल है। बायर्स इन बाइकों को लकी ड्रॉ के जरिए 4.25 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन की डिलीवरी जनवरी 2024 में शुरू होगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. 7-साल में पहली बार अपने पिता से मिले एलन मस्क : स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट लॉन्च में एक्स-वाइफ के साथ पहुंचे थे एरोल
एलन मस्क हाल ही में अपने पिता एरोल से 7 साल में पहली बार मिले। यूएस सन ने अपनी एक रिपोर्ट बताया कि पिछले कुछ सालों से पिता और बेटे का रिश्ता तनावपूर्ण रहा है, लेकिन उन्होंने अपने मतभेदों को भुलाकर टेक्सास के बोका चीका में मुलाकात की।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…
इमरजेंसी में गोल्ड लोन हो सकता है अच्छा ऑप्शन: इसकी प्रोसेस तेज और आसान, इंटरेस्ट रेट भी अन्य लोन्स के मुकाबले कम
फाइनेंशियल टेंशन या क्राइसिस के समय जब अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है, तब आपके घर में रखा गोल्ड आपके लिए लोन की व्यवस्था कर सकता है। देश के अलग-अलग बैंक और NBFC गोल्ड पर लोन देते हैं। हालांकि आपको कितना लोन मिलेगा यह आपके गोल्ड की क्वालिटी और लोन देने वाले बैंक या NBFC की पॉलिसी पर डिपेंड करता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल शनिवार को शेयर बाजार बंद रहा था, तो शुक्रवार के मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…