कुछ काम क्यों नहीं करते.. दादी की बात सुनते ही आगबबूला हुआ पोता, फिर..

रिपोर्ट- श्रवण कुमार महंत

सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पोते से बेरहमी से अपने दादी को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, आरोपी युवक नशे का आदी था. वारदात के दिन उसने दादी ने उसे नशे करने से टोका. बुजुर्ग महिला ने अपने पोते को काम करने की नसीहत दी थी. दादी की इस बात पर पोता आगबबूला हो गया. उसने बेरहमी से पीट-पीटकर बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया. दादी की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामूली विवाद के चलते शराबी पोते ने अपनी बुजुर्ग दादी की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामला सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा तुरीडांड का है. बताया जा रहा है कि घटना के दिन आरोपी पोता राजु नागसिया शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था.

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

इस दौरान बुजुर्ग दादी ने यह करते हुए शराबी पोते को फटकार लगाई की गांव में नशे की हालत में घूमता है और कुछ काम धाम नहीं करता. इसको सुनते ही शराबी आरोपी पोता ने अपनी बुजुर्ग दादी बिहानी बाई पर लाठी डंडों से प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही बुजुर्ग दादी की मौत  हो गई.

ये भी पढ़ें: CG Crime: पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या, सुकमा में थी पति की पोस्टिंग, CCTV में पुलिस को मिला अहम सुराग

इधर दरिमा पुलिस ने मृतक बुजुर्ग दादी का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों से सौंप दिया है और आरोपी पोता के खिलाफ हत्या की धारा के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया हैं.

Tags: Ambikapur News, Chhattisgarh news, Crime News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *