कुंडली में कब बनता है विनाशकारी काल सर्प दोष? समय रहते पहचान लें संकेत

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. ज्योतिष शास्त्र में काल सर्प दोष कुंडली में होना, कई प्रकार की समस्याओं का आगमन माना गया है. इस दोष और उनके द्वारा होने वाली समस्याओं के विषयों में विस्तार से बताया गया है. शास्त्र में ग्रहों के शुभ एवं अशुभ प्रभाव के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के दोष के विषय में भी बताया गया है. इन्हीं में से एक है कालसर्प दोष, जिसे बहुत ही विनाशकारी माना जाता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष का निर्माण होता है, उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

ज्योतिषाचार्य पं पंकज पाठक के अनुसार, कालसर्प दोष से न केवल मानसिक, बल्कि शारीरिक रूप से भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही यह भी जान लेना चाहिए कि कालसर्प दोष के लक्षण क्या होते हैं. जिसके आने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है.

कब बनता है कालसर्प दोष
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जब व्यक्ति की कुंडली में राहु एवं केतु के बीच सभी ग्रह आ जाते हैं. तब ऐसी स्थिति में काल सर्प दोष, विनाशकारी दोष का निर्माण होता है. ऐसे में व्यक्ति को किसी विद्वान ज्योतिषी की सहायता अवश्य लेनी चाहिए. साथ ही उनसे इससे निजात पाने के उपाय कराना चाहिए.

कालसर्प दोष के उपाय
जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष होता है. ऐसे लोगों को उन्हें हर दिन महामृत्युंजय मंत्र का जप कम से कम 108 बार जाप अवश्य करना चाहिए. साथ ही हनुमान चालीसा के पाठ को भी इस दोष से मुक्ति के लिए बहुत ही कारगर माना जाता है. इसलिए हर दिन 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ भी करें.

जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष बना है. ऐसे व्यक्ति को अपने घर में मोर पंख अवश्य रखना चाहिए. इसके साथ ही कालसर्प दोष के निवारण के लिए पूजा-पाठ को भी बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है, जो व्यक्ति हर दिन भगवान महादेव की उपासना करता है, उन्हें इस दोष से जल्द ही मुक्ति मिल जाती है. इसके साथ कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए रोजाना अपने कुलदेवता या कुलदेवी की उपासना करनी चाहिए. हर दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए.

कालसर्प दोष के लक्षण क्या है?
शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति को अक्सर मृत लोग सपने में दिखाई देते हो. साथ ही उनकी कुंडली में कालसर्प दोष होने का भय रहता हो. वह व्यक्ति के जीवन में बहुत संघर्ष कर रहा है. जरूरत पड़ने पर अकेलापन महसूस कर रहा है, तो यह कालसर्प दोष का कारण हो सकता है.

इसके साथ ही जो व्यक्ति नींद में शरीर पर सांप रेंगते हुए देखता है. सपने में सांप व्यक्ति को डस रहा है, तो उन्हें सचेत हो जाना चाहिए. ऐसा सपना दिखाई देना कालसर्प दोष के कारण हो सकता है. इसके साथ ही व्यक्ति लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से समस्याओं से जूझ रहा होता है. उसे सिरदर्द, त्वचा रोग इत्यादि के कारण परेशान हो रहा हो. उनकी कुंडली में भी कालसर्प दोष होने का भय रहता है.

NOTE: इस खबर में दी गई जानकारी, ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात कर लिखी गई है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है. आप इन सभी कार्यों को करने के लिए किसी ज्योतिषाचार्य या पंडित से सलाह जरूर लें.

Tags: Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Mp news

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *