किस राशि की महिला का कैसा होता है व्यक्तित्व? देवघर के ज्योतिषी ने खोला ‘राज’

परमजीत कुमार/देवघः ज्योतिषविदों की माने तो लोगों का जीवन राशि के अनुसार ही जुड़ा होता है. महिला हो या पुरुष जब वह जन्म लेते हैं तो समय, तिथि और नक्षत्र देखकर राशि तय की जाती है.राशि के अनुसार ही जातक का स्वभाव भी होता है फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष.12 राशि वालों का स्वभाव अलग-अलग होता है. कोई राशि वाले खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं तो कईराशि वाले गुस्सैल. वहीं कई राशि बातूनी होते हैं. तोआईये देवघर के ज्योतिषआचार्य से जानते है 12 राशियों का स्वाभाव कैसा रहता है.

देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 से  कहा कि महिलाओं का स्वभाव उनके राशि के अनुसार होता है.अक्सर देखते है की जब भी शादी विवाह किया जाता है तो वर और वधु का पहले कुंडली मिलाया जाता है. ग्रह नक्षत्र और राशि ठीक कर ही शादी विवाह की जाती है. वही राशि के अनुसार आप पहले ही महिलाओं का स्वभाव का पता लगा सकते हैं.

राशि के आधार पर जानें महिलाओं का स्वभाव
मेषः
मेष राशि वाले महिलाओं का स्वभाव प्रेम का होता है. परिवार में हर किसी सदस्य के साथ प्यार से रहती है. किसी के प्रति बहुत जल्दी आकर्षित भी हो जाती है. अनुशासन इनके जिंदगी का अहम हिस्सा होता है.इसके साथ ही प्रेम के प्रति काफी उत्साह भी रहती है.

वृषभःवृषभ राशि वालों महिलाओं का स्वभाव परिवार वालों से रिश्ता अच्छा बनाए रखने के लिए काफी पसंद है.यह अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकती है.इसके साथ ही अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान देना उनके लिए प्राथमिकता रहती है.

मिथुनःमिथुन राशि वाले महिलाओं का स्वभाव घुमक्कड़ टाइप का होता है. यह ज्यादा घूमना फिरना पसंद करती हैं.इसके साथ ही मिथुन राशि वाले महिलाएं ज्यादा बातूनी होती है यानी बात करना इन्हें बेहद पसंद होता है.

कर्कःकर्क राशि वाले महिलाएं ज्यादा भावुक होती है. किसी भी बात को लेकर वह तुरंत भावुक ता प्रकट करती है.इसके साथ ही वह थोड़ी गुस्सैल होती है अपने गुस्से पर काबू करना उनके लिए थोड़ा कठिन होता है. वह अपने प्यार का इजहार खुल कर करती है.

सिंहःसिंह राशि महिलाओं का क्रोध ज्यादा होता है.वह अपने निजी कामों में ही व्यस्त रहती है. दूसरे की जिंदगी में हस्तक्षेप करना उन्हें बिल्कुल भी नहीं पसंद होता है.इसके साथ ही सिंह राशि जातक वाली महिलाएं अपने पार्टनर का दिल जितने मे माहिर रहती है.वह अपने पार्टनर से बेहद प्यार करती है.

कन्याःकन्या राशि वाले महिलाएं ज्यादा भावुक रहती हैं.हर कार्यों में यह परफेक्ट होती है. इसके साथ ही दूसरे के जिंदगी में बिल्कुल भी हस्तक्षेप नहीं करती है. अपने निजी जीवन में भी किसी का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करती है.

तुलाः तुला राशि जातक वाली महिलाएं का स्वभाव रोमांस भरा रहता है. इन्हें रोमांस ज्यादा पसंद है. इसके साथ ही कोई भी कार्य को करती है वह दिल से करती है. हर परिस्थितियों से कैसे निपटना है यह तुला राशि जातक वाले महिलाओं को बखूबी आता है.

वृश्चिकःवृश्चिक राशि जातक वाले महिलाएं बहुत ही चतुर होती है.वृश्चिक राशि जातक वाली महिलाएं हाजिर जवाबी होती है या नहीं कुछ भी पूछने से तुरंत जवाब मिल जाता है.जिससे भी प्रेम करती है उस पर भरोसा कायम रखती है. हालांकि थोड़ा गुस्सैल भी होती है.लेकिन भरोसेमंद काफी होती है.इसके साथ ही परिवार के प्रति काफी समर्पित रहती है.

धनुःधनु राशि वाले महिला का स्वभाव पढ़ाई लिखाई के प्रति ज्यादा ध्यान होता है.वह किसी से पीछे नहीं रहना चाहती है.हर बातों को गहराई से समझना चाहती है. जो भी कार्य करती है वह बिल्कुल सच समझ कर करती है.

मकरःमकर राशि वाले महिलाओं का स्वभाव न्याय प्रिय होता है.कभी भी गलत नहीं करना चाहती है
.ईमानदारी के प्रति उनका स्वभाव होता है.अपने परिवार के प्रति बिल्कुल भी ईमानदार रहती है.दूसरों की सहायता करने में तत्पर रहती है. पति के प्रति काफी गंभीर और सतर्क रहती है.

कुंभःकुंभ राशि वाले महिलाओं का स्वभाव काफी साहसी और ईमानदारी होता है.इन्हें झूठ बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है. दूसरों की भावनाओं का कद्र करना जानती है.

मीनःमीन राशि वाले महिला का स्वभाव हड़बड़ी का होता है यानी कोई भी निर्णय बड़ी जल्दबाजी में लेते हैं. उसके बाद उस निर्णय पर पछतावा करते हैं. यह मुड़ के अनुसार अपना व्यवहार बदलता है.

Tags: Astrology, Deoghar news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *