सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसी ने करण जौहर की ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) के एक सीन के साथ एडिट करके बैकग्राउंड में ‘एनिमल’ (Animal) का गाना ‘सारी दुनिया जला देंगे’ (Saari Duniya Jalaa Denge) लगा दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और लोग वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं. आपको लग रहा होगा कि ये कैसा मजाक है, तो आप खुद ये वीडियो एक बार देख लीजिए, जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें
इस खास एडिटिंग को बनाने वाले शख्स ने ‘सारी दुनिया जला देंगे’ को काजोल, शाहरुख खान, करीना कपूर और ऋतिक रोशन वाले ‘K3G’ सीन के साथ जोड़ दिया है. यह फिल्म का वह सीन है जिसमें ऋतिक रोशन का किरदार रोहन अपने भाई राहुल (शाहरुख द्वारा अभिनीत) से लंदन में मिलता है, जब राहुल अपने परिवार को दिल्ली में छोड़ गया था. लेकिन, राहुल इस बात से अनजान है कि रोहन वास्तव में उसका भाई है.
देखें Video:
someone edited K3G with the song Animal song I’m dying 😭🤣pic.twitter.com/sVEwbgQ57whttps://t.co/Ezh3lWvlkl
— 𝙎.𝙆 (@shak3342) January 15, 2024
इस प्रकार, उस इमोशनल सीन को ‘सारी दुनिया जला देंगे’ के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ फैन क्रिएटेड वीडियो में फिर से दिखाया गया है. अगर आप इसे लूप पर देख रहे हैं तो इसमें आपकी गलती नहीं है.
वीडियो को 75 हजार से ज्यादा बार देखे जाने के साथ, पोस्ट को एक्स पर सोशल मीडिया यूजर्स से तारीफों के अलावा कुछ नहीं मिला. इस मनोरंजन को “गोल्ड” कहा गया और यूजर्स को यह मिक्सचर “परफेक्ट” लगा. कई यूजर्स ने तो यहां तक कमेंट किया कि ये ‘गाने का सही इस्तेमाल’ है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.