अमित कुमार/समस्तीपुर: आपके खेत में भी लहसुन और प्याज लगा हुआ है और यह निकलने के लिए तैयार है. पर निकालने से पहले देख लें, कि कहीं कोई कीट आपकी फसल को खोखला तो नहीं कर रहा है. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार ने कहा कि चिप्स कीट आपकी फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है. पर आप आसानी से इसकी निगरानी कर सकते हैं. आइए पहले इस कीट के बारे में जानते हैं. फिर इसके उपायों के बारे में.
कैसा दिखता है चिप्स(थिरिप्स) कीट
चिप्स(थिरिप्स) कीट बहुत छोटा होता है. उड़ने में असमर्थ होता है. वहीं कलर की बात करें तो यह काला होता है. जो कि प्याज एवं लहसुन के पौधों में लग जाने के बाद उनको नुकसान पहुंचा देता है. ऐसे में इसकी फसल की निगरानी करना जरूरी है, क्योंकि लहसुन को आमतौर पर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए जाना जाता है. वहीं, स्वास्थ्य लाभ के लिए भी लहसुन रामबाण माना जाता है. वर्तमान समय में लहसुन की कीमत भी आसमान छू रही है.
पौधा में चिप्स कीट लगा है या नहीं ऐसे करें पहचान
वरिष्ठ वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने कहा कि उक्त कीट की निगरानी करने से पहले किसानों को यह पता लगाना जरूरी होता है कि उनके फसल में इस कीट का प्रकोप है या नहीं. इसके लिए उन्हें सुबह या शाम के समय खेतों में घूमना होगा और पौधे को सही से देखना होगा. इसमें पौधे का कलर हरा भरा दिखाई देगा. लेकिन नुकीला भाग जो होगा वह सूखा हुआ दिखाई देगा. अगर उस नुकीले भाग को दो भागों में फैला कर चेक करेंगे तो उसके अंदर चींटी से भी छोटा आकार का काले रंग का कीट दिखाई दे देगा.
ऐसे करें निगरानी
अगर लहसुन और प्याज फसल में चिप्स कीट लग गया हो तो नीम की खली का घोल का छिड़काव करें. प्रोफेनोफॉस 50 ईसी दवा का 1.0 मि.ली. प्रति लीटर पानी या इमिडाक्लोप्रिड दवा का 10 मि.ली. प्रति 4 लीटर पानी की दर से घोलकर छिड़काव करें. अच्छे परिणाम के लिए चिपकाने वाला पदार्थ जैसे टीपोल 1.0 मि.ली. प्रति लीटर पानी की दर से घोल में मिलाएं.
.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 14:04 IST