किसान भाई ध्यान दें! दलहन की खेती के लिए यहां आधे से कम दाम पर मिलेगा मसूर का बीज

अभिनव कुमार/दरभंगा : रवि के सीजन में तेलहन और दलहन की खेती प्रमुख रूप से किसानों के द्वारा की जाती है. ऐसे में बीज की महंगाई को लेकर किसान चिंतित रहते हैं. तो यह खबर उनके लिए खास है, क्योंकि सरकार के द्वारा अनुदानित दाम पर मसूर का बीज जिले के प्रत्येक प्रखंड कृषि कार्यालय में उपलब्ध करा दिया गया है. तो आपको भी अगर प्रमाणित सरकारी अनुदानित दाम पर मसूर का बीज चाहिए तो आप अपने नजदीकी प्रखंड कृषि कार्यालय में जा सकते हैं. बस आपको साथ में लाने होंगे किसान रजिस्ट्रेशन कार्ड और मोबाइल.

मिलेगा 8 kg का बैग

किसान भाई मोबाइल और रजिस्ट्रेशन कार्ड लेकर चयनित एजेंसी के पास आना होगा. उनके कर्मी मौजूद होंगे, वहां पर आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. मोबाइल पर ओटीपी जाएगा और आपके नाम से मसूरका बीज रिलीज हो जाएगा. मसूर का बीज 8 kg के बैग में पैकिंग किया हुआ है.

22 से ₹24 किलो के दर पर मिलेगा मसूर का बीज

किस पर विशेष जानकारी देते हुए जिले के हनुमान नगर प्रखंड के चयनित एजेंसी के जियारू रहमान जो अनुदानित दाम पर बीज देते हैं, वह बताते हैं कि मसूर का बीज सरकारी अनुदानित दम पर यहां मिल रहा है. यहां मिलने वाली बीज पूर्णता प्रमाणित बीज होती है. वह भी बाहरी दुकान से काफी कम दामों पर यहां 8 केजी बैग बना हुआ वह मिलेगा. अगर आप मार्केट में मसूर का बीज लेते हैं तो 60 से ₹80 प्रति किलो पैसा देना पड़ता है, लेकिन यहां 22 से ₹24 किलो के दर पर मसूर का बीज आपको प्रमाणित बीज मिल जाता है.

यह भी पढ़ें : गजब का पेड़! श्रीलंका से आया, बिहार में बड़ा हुआ…अब देहरादून के डॉक्टर करते हैं इसका हेल्थ चेकअप

करना होगा यह काम

इस बीच की बुवाई मौसम को देखकर करें अच्छी देखभाल करेंगे तो निश्चित ही तौर पर बेहतर पैदावार होगी. इस बीच को अनुदानित कम पर चाहिए किसी किसान को तो उनको प्रखंड कृषि कार्यालय आना होगा. साथ में रजिस्ट्रेशन कार्ड लाना होगा. साथ में मोबाइल जिस पर ओटीपी जाता है वह लाना होगा. इसके बाद आपको बीज मिल जाएगी.

Tags: Bihar News, Darbhanga news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *