सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: इन दिनों किसान गेहूं की फसल में पहली सिंचाई कर रहे हैं. सिंचाई के बाद खरपतवार किसानों के लिए एक बड़ी समस्या के तौर पर उभर कर सामने आते हैं. ऐसे में खरपतवारों का समय पर नियंत्रण किया जाना बेहद जरूरी है. अगर समय पर खरपतवारों को नष्ट नहीं किया जाता है तो फसल को भारी नुकसान हो सकता है.
जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सतीश चंद्र पाठक ने बताया कि गेहूं की फसल में खरपतवार किसानों के लिए बड़ा चैलेंज होते हैं. खास कर देर से बोए हुए गेहूं में खरपतवार तेजी के साथ बढ़वार करते हैं. जिससे गेहूं की फसल को नुकसान होता है. जिला कृषि अधिकारी कहते हैं कि खरपतवारों का बेहतर तरीके से निस्तारण करें.
खरपतवारों दो तरीके से कर सकते हैं निस्तारण
डॉ. सतीश चंद्र पाठक ने बताया कि गेहूं की फसल में चौड़ी और सकरी पत्ती वाले खरपतवार उगते हैं. ऐसे में इनको नष्ट करने के लिए दो तरीके अपनाए जा सकते हैं. पहला तरीका यह है कि अगर फसल में खरपतवारों की संख्या कम हो तो मजदूरों की मदद से किसान उनको उखाड़ कर नष्ट कर सकते हैं. और दूसरा रासायनिक दवाओं का इस्तेमाल कर खरपतवारों को मारा जा सकता है.
कौन सी दवाओं का करें इस्तेमाल
जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सतीश चंद्र पाठक ने बताया कि गेहूं में तैयार होने वाले खरपतवारों को नष्ट करने के लिए आइसोप्रोट्यूरान (isoproturon) दवा 1 से 1.25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 600 लीटर पानी का घोल बनाकर छिड़काव कर दें. या फिर 33 ग्राम प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सल्फोसल्फूरान दवा को 500 से 600 लीटर पानी के घोल में उसका छिड़काव किया जाए. इसके अलावा डॉक्टर सतीश चंद्र पाठक ने यह भी बताया कि खरपतवारों के निस्तारण के लिए टोटल नाम की दवा 8 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव कर दें. इससे सभी तरह खरपतवार नष्ट हो जाएंगे. चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार को नष्ट करने के लिए मेट्रीब्यूजिन (metribuzin) 70 % WP दवा 100gm प्रति एकड़ के हिसाब से इन्हीं दवाओं में मिलाकर छिड़काव कर दें.
कब करें दवा का छिड़काव
डॉ. सतीश चंद्र पाठक ने बताया कि गेहूं में पहली सिंचाई के बाद जब खेत में पैर रखने लायक नमी रह जाए. उस दौरान खेत में दवा का छिड़काव किया जा सकता है. पहले छिड़काव में अगर खरपतवार नष्ट हो जाए तो ठीक वरना 12 से 14 दिन का गैप देने के बाद फिर से दवा का छिड़काव किसान कर सकते हैं.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 14:51 IST