अर्पित बड़कुल/दमोह: इस साल बुंदेलखंड इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से चना, मसूर और गेहूं की बंपर पैदावार हुई है. इस बढ़ती पैदावार के चलते अब किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने किसानों को हरी झंडी देते हुए चना, मसूर एवं सरसों उत्पादक के लिए किसानों से अपील की है.
कहा, उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना पंजीयन निर्धारित समय अवधि में जरूर कर लें, ताकि किसान फसलों को बेचकर तगड़ा मुनाफा कमा सकें. इतना ही नहीं रबी वर्ष 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर 20 फरवरी से 10 मार्च 2024 तक पंजीयन की प्रक्रिया चलेगी.
मुफ्त में ऐसा होगा पंजीयन
दरअसल, जो किसान समय अवधि 20 फरवरी से 10 मार्च तक स्थानीय लोक सेवा केंद्र, साइबर कैफे एवं मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे ही चना, मसूर एवं सरसों की फसलों के लिए www.mpeuparjan.nic.in ई-उपार्जन पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीयन कर सकते हैं. पंजीयन बिल्कुल मुफ्त होगा. पंजीयन की व्यवस्था, पंजीयन केंद्रों के निर्धारण, पंजीयन केंद्रों पर अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
मसूर के लिए 37 जिले
निर्धारित समर्थन मूल्य पर चने की उपज के उपार्जन के लिए पंजीयन मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में होगा. स्थानीय हल्का पटवारियों द्वारा गिरदावरी में चढ़ाई गई फसलों के आकलन में मसूर के लिए 37 जिले एवं सरसों उपार्जन के लिए प्रदेश के 40 जिलों में पंजीयन की सुविधाएं उपलब्ध होगी. मसूर उपार्जन के लिए पंजीयन भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर,पन्ना, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिंडोरी जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, कटनी, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, उज्जैन, मंदसौर, आगर, शाजापुर, रतलाम, नीमच एवं धार में किया जाएगा.
सरसों के लिए 40 जिले
वहीं सरसों उपार्जन के लिए पंजीयन भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, आगर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा में किया जाएगा.
.
Tags: Damoh News, Local18, Mp farmer, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 19:50 IST