किसान के बेटे ने किया कमाल,यूट्यूब से सिखी कलाकारी,हूबहू बना दिया राम मंदिर

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. बच्चे छोटी उम्र में जो सपने देखते हैं. उनको साकार करने में वो लगातार प्रयत्न करते हैं. ऐसा ही एक वाक्या मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम दाहिंदा से सामने आया है. किसान के बेटे ने यूट्यूब के माध्यम से कलाकारी सीखी और एमडीएफ सीट के माध्यम से हुबहु राम मंदिर बना दिया. अब इसकी कलाकारी देखकर बड़े-बड़े इंजीनियर भी उसके दीवाने हो गए हैं.

जब लोकल 18 की टीम ने कलाकार अर्जुन पवार से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं खंडवा कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई पूरी की है. मैं तीन साल पहले से यूट्यूब के माध्यम से कलाकारी सिख रहा था. जैसे ही अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हुआ तो मेने भी एमडीएफ सीट के माध्यम से हुबहु राम मंदिर एक दिन में बना दिया. मुझे इस राम मंदिर को बनाने में 5000 रुपये का खर्च आया है. मेरे पिता गोरख पवार किसान है. जो खेती करते हैं. अब मैं यह व्यवसाय कर करीब 50 रुपये हजार रुपए महीना कमा रहा हूं.

पढ़ाई के साथ सिखी कलाकारी
अर्जुन पवार का कहना है कि मैं जब खंडवा में बीएससी की पढ़ाई करता था, तब मेरे दोस्त यूट्यूब पर कलाकारी सीखते थे. उनसे ही मुझे प्रेरणा मिली थी और मैं भी यूट्यूब के माध्यम से पूरी कलाकारी सीखी 23 साल की उम्र में घर पर इस तरह की वस्तुएं बना रहा हूं. जो लोगों की डिमांड पर मैं घड़ियाल लकड़ी के ट्रे, बास की कुर्सियां और फोटो फ्रेम सहित अन्य वस्तुएं बनाता हूं.

Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *