रितेश कुमार/पूर्णिया. समस्तीपुर के किसान पुत्र ने 67वीं बीएससी की परीक्षा में 45वीं रैंक प्राप्त कर SDM पद पर चयनित हुए हैं. वह विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती कांच पंचायत निवासी हैं. किसान उपेंद्र राय गांव में दूध समिति चलाक हैं और अपनी खेती करते हैं. वहीं, उनकी धर्म पत्नी मीना देवी एएनएम थी. जिनका साल 2019 में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. परंतु उन्होंने अपने पुत्र को हमेशा आईएएस बनाना चाहते थे. जिसको लेकर वह अपने पुत्र को हमेशा हर चीज के लिए मदद करते थे. परंतु प्रवीण की सफलता तक उनकी माता रह नहीं पाई, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद उन्होंने अपनी मां का सपना पूरा करने में कामयाब रहा.
उन्होंने बताया कि हमने प्रारंभिक छात्र जीवन में मेधावी रहे. अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता समेत अपने शिक्षकों व दोस्तों के मार्गदर्शन को दिया है. उन्होंने कहा कि हम जब गांव में पढ़ाई करते थे, तो कई ऐसे दोस्त थे, जो हमें काफी सारी मदद करते थे. हमने जब अपने गांव से मैट्रिक परीक्षा पास की, उस दौरान से हमें बिहार प्रशासनिक सेवा में जाने का मन था. इसके बाद हमने साल 2014 में इंटर महाविद्यालय से पास किया और उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती कॉलेज में दाखिला ले लिए और 2019 में स्नातकोत्तर किया. इस दौरान से हमारी बीपीएससी की तैयारी भी जारी रही.
लक्ष्य की ओर रखे अपना ध्यान
प्रवीण ने बताया कि मैंने पहली बार जब बीपीएससी की परीक्षा दी, उसमें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद मैंने दोबारा परीक्षा दी. उसमें भी मुझे सफलता नहीं मिल पाई. परंतु पिता जी मुझे हमेशा लक्ष्य की ओर ध्यान देने की बात कहते रहे. हम फिर से इसकी तैयारी दिलों जान से करने लगे. परंतु पिछली गलती को हमने सुधारते हुए तीसरी बार फिर तैयारी की. मुझे 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में मुझे 45वीं रैंक प्राप्त हुई है. एसडीएम का पद मिला है. यह एक जिम्मेदारी वाला पद है. हम जब अपना दायित्व बखूबी संभालेंगे. साथी उन्होंने कहा कि अगर अपने लक्ष्य की और आप ध्यान देते हैं, तो लक्ष्य हमेशा आपके सामने खड़ा रहता है. क्योंकि हमें मेहनत करने की जरूरत है, परिणाम सफलता स्वरूप मिलता है.
.
Tags: Bihar News, BPSC, Govt Jobs, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 21:48 IST