किसान का कमाल! एक पौधे में उगा दीं 3-3 सब्जियां, अब हो रहा जबरदस्त मुनाफा!

मोहित भावसार/शाजापुर. आज के आधुनिक दौर में किसान खेती में अनेक तकनीक अपनाकार कम लागत में ज्यादा मुनाफ़ा कमा रहे हैं. कई किसान प्राकृतिक खेती कर लाभ कमा रहे हैं तो कई किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती कर लाभ कमा रहे हैं. शाजापुर जिले के अरनियाकला के किसान अरुण सोनिनिया ने भी खेती में वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग कर कमाल कर दिया है.

दरअसल किसान ने ग्राफ्टिंग कर एक ही पौधे में अनेक सब्जियां उगा दी हैं. जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. किसान की ओर से एक ही पौधे में बेंगन, मिर्ची और टमाटर एक साथ उगा दिए हैं. किसान का कहना है कि बेंगन भी इस पौधे में तीन क्वालिटी के हैं.


ग्वालियर से लाएं बीज

किसान अशोक बताते हैं कि उन्होंने यह प्रयोग खुद ही किया है. वे इसके लिए ग्वालियर में बने कृषि विज्ञान केंद्र से बीज लाकर यह प्रयोग अपने खेत में किया. कुछ माह बाद इसमें एक के बाद एक सब्जियों के फल तैयार होने लगे हैं. इसी तरह किसान अशोक ने अपनी खेती में लगे आम के पौधे में भी यह तकनीक अपनाई, जिससे उसे एक ही पेड़ में पांच क्वालिटी के आम मिले.

जगह की कमी के चलते अपनाई यह तकनीक
अक्सर देखने में आता है कि आज के इस दौर में खेती के लिए अधिकांश किसानों के पास जगह की कमी होती है और वह इस कमी के चलते ठीक से खेती भी नहीं कर पाते, जिसके चलते उन्हें खेती में लागत ज्यादा लगती है और मुनाफ़ा कम होता है.  किसान अशोक का मानना है कि यदि खेती के लिए जगह की कमी है. तो किसान ये तकनीक अपनाकर एक ही पौधे में अनेक सब्जी-फलों का उत्पादन कर सकते हैं.

इस तकनीक का करें उपयोग
यदि आप भी एक किसान हैं और खेती में कम लागत में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप वैज्ञानिक तकनीक ग्राफ्टिंग को अपनाकर यह करिश्मा कर सकते हैं और खेती में कम पूंजी कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. खास बात यह है कि किसान अरुण निःशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान करेंगे.

Tags: Agriculture, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *