
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संभल के असमोली चीनी मिल में गन्ना डालने गए गांव बिलालपत निवासी मेहंदी हसन (23) की हत्या पड़ोसी गांव खानपुर बंद निवासी अतुल ने मुरादाबाद के गांव लाकड़ी निवासी अंकित और दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर की थी।
अतुल बहन से बातचीत करने पर मेहंदी हसन से रंजिश मानता था। पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया। जबकि दो अभी भी फरार हैं। थाना क्षेत्र के गांव बिलालपत निवासी मेहंदी हसन 20 जनवरी की रात दो बजे असमोली शुगर मिल में गन्ना डालने के गया था। र
विवार की शाम करीब साढ़े चार बजे उसका शव मिल के पास खेत में एक झोपड़ी में पड़ा मिला था। जबकि ट्रैक्टर-ट्रिपलर भी गायब था। मेहंदी की हत्या गोली मारकर की गई थी। रविवार को बहजोई स्थित कार्यालय में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने हत्या का खुलासा कर दिया।
हत्या के मुख्य आरोपी अतुल ने बताया कि मेहंदी हसन उसकी बहन से बातचीत करता था। उसने कई बार उसका विरोध भी किया, लेकिन मेहंदी हसन ने उसकी बहन से बातचीत करना बंद नहीं किया। जिसके बाद उसने मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के गांव लाकड़ी निवासी अंकित और दो अन्य दोस्तों के साथ मेहंदी हसन की हत्या करने का प्लान बनाया।