किसान आंदोलन पर हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, 11 जिलों में धारा 144 लागू

कृष्ण बाली
अंबाला. हरियाणा राज्य के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर, मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाएं आदि निलंबित कर दी गईं. आदेश 11 फरवरी की सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 11:59 बजे तक लागू रहेगा. इधर, सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा के 11 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. अंबाला, कुरुक्षेत्र, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, कैथल, सोनीपत, झज्जर, रोहतक और पंचकूला में धारा 144 लगाई गई है.

हरियाणा पंजाब बार्डर को अंबाला में हरियाणा पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सील कर दिया है. अंबाला में धारा 144 लगा दी गयी है. ADGP ने अधिकारियों से बैठक के बाद बताया कि फोर्स स्फिएशेन्ट है. सभी पुलिस अधिकारी मौके का मुआयना भी कर रहे हैं. पुलिस फ़ोर्स वहां पर तैनात कर दी गई है. कई जगह से रुट को भी डायवर्ट कर दिया गया है. हालांकि इसके कारण आने- जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने खुद देखी सुरक्षा व्‍यवस्‍था, अफसरों को दिए निर्देश
हरियाणा सरकार ने किसानों के दिल्‍ली कूच पर तगड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था बना दी है. अंबाला पुलिस ने पंजाब से आने वाले रास्तों को सील किया है और इन पर तीन लेयर रोक लगा दी है. बेरीकेडिंग, सीमेंट के भारी पिलर और कांटों वाली तारों लगाने के बाद भारी मात्रा में सुरक्षा बल और पुलिस की तैनाती कर दी है. हरियाणा सरकार के बड़े अफसर तो मौके पर ही है. शनिवार को डीजीपी शत्रुजीत कपूर भी सुरक्षा के इंतजामों को देखने खुद पहुंचे और उन्‍होंने अन्‍य जगहों पर बैरीकेडिंग करा दी है.

Farmer Protest News : किसान आंदोलन पर हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, 11 जिलों में धारा 144 लागू

ब्रिज को बंद कराया और घग्‍गर नदी को गहरी कर दिया कि….
पंजाब और हरियाणा के बीच बने शंभू टोल प्लाजा व सद्दोपुर बॉर्डर को सीमेंट की बैरिकेडिंग और कटीली तारें लगाकर पूरी तरह सील कर दिया गया है. प्रशासन ने घग्गर नदी के ऊपर बने ब्रिज को भी बंद कर दिया तो उसके अंदर भी खुदाई की है ताकि किसान ट्रैक्टरों से उसके जरिए न निकल सकें. दूसरी तरफ किसान संगठनों का दावा है कि 10 हजार से अधिक ट्रैक्‍टरों के साथ दिल्‍ली कूच होगा और हरियाणा में दाखिल होंगे. उन्‍होंने इसके लिए शंभू बॉर्डर, डबवाली और खनौरी बॉर्डर को चुना गया है.

Tags: Ambala news today, Ambala Police, Farmer Protest, Haryana Government, Haryana News Today, Haryana police, Hisar news, Internet, Kisan Aandolan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *