किसानों को मिलेगा इस फसल की बीज पर 80% का अनुदान, सिर्फ ये चीजें लेकर पहुंचे..

अभिनव कुमार/दरभंगा: मूंग की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. किसानों को अनुदानित दर पर मूंग का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. दरभंगा में किसानों को सरकारी स्तर पर अनुदानित मुल्य पर मूंग की शिखा वैरायटी का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. किसानों को बाजार में मिलने वाले महंगे मूंग की बीज को सस्ते दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है. किसानों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी. किसान खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही कृषि कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं.

बिहार राज्य बीज निगम के पोर्टल पर करना होगा आवेदन
कृषि समन्वयक अरुण कुमार ने लोकल 18 को बताया कि अनुदानित दर पर मूंग का बीज लेने के लिए किसानों को बिहार राज्य बीज निगम के पोर्टल पर आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही किसानों को बीज मिलना शुरू हो जाएगा. दरभंगा जिला को मूंग की शिखा वैरायटी का बीज उपलब्ध कराया गया है. किसान सीधे प्रखंड कार्यालय के ई-किसान भवन पहुंचकर अपना नाम रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिला कृषि कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद ओटीपी के आधार पर किसान नजदीकी रजिस्टर्ड दुकान से अनुदानित दर पर बीज प्राप्त कर सकते हैं. किसानों को आईएमपी 410 जो मूंग की शिखा वैरायटी है, यही उपलब्ध करवाया जाएगा.

प्रति एकड़ 8 किलो मिलेगा मूंग का बीज
कृषि समन्वयक अरुण कुमार ने आगे बताया कि प्रखंड कृषि कार्यालय से 8 किलो के पैकेट में मूंग का बीज उपलब्ध कराया जाएगा. किसानों को मूंग का यह बीज 285.60 रूपए में मिलेगा. कृषि समन्वयक ने बताया कि वैसे किसान जो गरमा मूंग की खेती करना चाहते हैं. उन किसानों को 80% अनुदानित दर पर प्रमाणित मूंग बीज का वितरण किया जा रहा है. प्रति एकड़ 8 किलो बीज लगता है. इसके अलावा 100% सब्सिडी पर गरमा मूंग प्रत्यक्षण कीट दिया जा रहा है. जिसमें 8 किलो बीज, दवाई, आदि रहता है. उन्होंने बताया कि वैसे किसान जिनका रजिस्ट्रेशन है. वह बिहार राज्य बीज निगम के पोर्टल पर आवेदन कर इसका लाभ लें सकते हैं.

Tags: Darbhanga news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *