विशाल भटनागर/मेरठ. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से संबंधित जिलों में रह रहे किसान अगर कोल्हू, केन क्रेशर को शुरू करना चाहते हैं. उसके लिए विद्युत कनेक्शन को लेकर परेशान है तो ऐसे सभी किसानों के लिए राहत भरी खबर है. किसानों को अस्थाई रूप से कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे. जिसको लेकर सभी जिलों के बिजली अधिकारियों को विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
पश्चिम हिमाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एमडी चैत्रा वी ने बताया की गन्ने की पिराई एवं केन क्रेशर सत्र आरम्भ होने के मद्देनजर सभी अधिशासी अभियन्ता(वितरण) को निर्देशित किया है. कोल्हू/केन क्रेशर के अस्थायी संयोजन बिना किसी परेशानी के मीटर स्थापित कर निर्गत किये जाए. उन्होंने बताया कि जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर में कोल्हू/केन क्रेशर के अस्थायी संयोजन लेने की सुविधा प्रदान की जा रही है. किसानों को सिर्फ अपने क्षेत्र के सम्बन्धित खण्ड/उपखण्ड कार्यालय मे प्रार्थना पत्र देना होगा. जिसके बाद विभाग द्वारा उनको अस्थाई संयोजन दिए जाएंगे.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
विद्युत एमडी के अनुसार विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं. अपने क्षेत्र पर समय-समय पर चेकिंग भी करें. चैकिंग में बिना विद्युत कनेक्शन के कोल्हू/केन क्रेशर चलता पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराकर राजस्व वसूली के अतिरिक्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कोल्हू/केन क्रेशर के उपभोक्ताओं की रीडिंग प्रत्येक माह एमआरआई से की जाएगी. संयोजनों के बिल प्रति माह आनलाईन बिलिंग सिस्टम पर लेजराईज कर, एमआरआई से प्राप्त रीडिंग एवं डिमाड के आधार पर ही बनाए जाएंगे.
बताते चलें कि हर बार किसानों की है मांग रहती है.कि अगर उन्हें आसानी से इस प्रकार कनेक्शन मिल जाए तो वह बेहतर तरीके से अपने को कोह्लू का संचालन कर पाए. लेकिन कई बार उन्हें विद्युत उपखंडों पर कनेक्शन के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 17:04 IST