मोहित शर्मा/करौली. फसल की कटाई के लिए परेशान होने वाले किसानों के लिए एक काम की खबर है. परंपरागत खेती से जुड़े हुए किसानों के लिए फसल की कटाई को लेकर आज हम एक ऐसी मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं. जों दिनभर के काम को 30 मिनट में खत्म कर देती है. जी हां रिपर नाम की यह मशीन तैयार और पक्की हुई फसल को काटने के लिए किसानों के लिए कारगर साबित हो रही है. इस कथन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूर्वी राजस्थान के करौली में आज भी सबसे ज्यादा किसान परंपरागत यानी गेहूं और बाजरे की खेती पर निर्भर है.
ऐसे में जब भी बाजरे और गेहूं की फसल पककर तैयार हो जाती है तो क्षेत्र के अधिकांश किसान मजदूरों के अभाव में फसल की कटाई को लेकर चिंतित नजर आते हैं. यही वजह है कि इन दिनों बाजरे की कटाई कार्य को लेकर टोंक की मालपुरा तहसील के दर्जनों लोगों को इस ट्रैक्टरचलित मशीन से करौली में बाजरे की फसल की कटाई को लेकर भरपूर रोजगार मिल रहा है.
कृषि विभाग भी करता है सहायता
सबसे खास बात तो यह है कि करीब 80000 से 1 लाख की कीमत वाली इस रिपर नाम की मशीन पर कृषि विभाग भी किसानों के लिए अनुदान देता है. कृषि अधिकारी करौली, अशोक कुमार मीणा के मुताबिक ट्रैक्टरचलित रिपर मशीन की कुल खरीद पर कृषि विभाग द्वारा 50 से 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. मतलब की कृषि विभाग ने भी फसल कटाई के लिए इस मशीन को किसानों के लिए फायदेमंद बताया है. राजस्थान के टोंक जिले से बाजरे की फसल की कटाई के लिए कई साल से इस मशीन को करौली लेकर आ रहें सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि यह मशीन बाजरा और गेहूं की फसल काटने में बहुत माहिर है. यह फसल को बिल्कुल नीचे से हाथों की तरह काटती है. इससे फसल की कटाई में भी कोई दिक्कत नहीं होती है, यह अपना सारा काम अच्छे से करती है. इस मशीन की खास बात यह भी है कि फसल को काटकर यह अपने आप ही कटी हुई फसल को जमा में कर देती है.
फसल को 30 मिनट में जड़ से करती है
जहां 5 मजदूर एक बीघा फसल को काटने में दिनभर लगते हैं तो वहीं, यह मशीन एक बीघा फसल को 30 मिनट में जड़ से काटकर अलग कर देती है. टोंक जिले से इस मशीन से करौली में बाजरे की फसल कई साल से काट रहें रविंद्र का कहना है कि एक बीघा फसल की कटाई में पांच मजदूर लगते हैं. जिनकी कम से कम 300 से ₹400 मजदूरी रहती है. लेकिन रीपर नाम की है मशीन एक बीघे की फसल को आधे घंटे में ₹1200 किराए में सफाई से काट देती है.
.
Tags: Agriculture, Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 17:55 IST