किसानों के लिए मसीहा है ये शख्स, खेती के लिए देता है अपनी जमीन, हो रही लाखों..

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. आजकल खेती करने से लोग कतराते हैं. वहीं, कई लोग अभी भी खेती करना सबसे बड़ा काम समझते हैं. कई किसान ऐसे होते हैं कि कम लागत में अच्छी आमदनी करते हैं. इसमें एक नाम है अजाऊर रहमान उर्फ पप्पू भाई का. जो मिश्रित खेती से अच्छा आमदनी कर रहें हैं. डेढ़ बीघा खेत में पिछले 5 साल से वह मिश्रित खेती करते हैं. जिससे वह लाखों की आमदनी सीजन में करते हैं. साथ कई लोगों को वह जानकारी भी देते हैं.

पूर्णिया जिला के केनगर प्रखंड के सतकोदरिया पंचायत के किसान अजाऊर रहमान उर्फ पप्पू भाई पिछले 5 साल से मिश्रित खेती करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा इस बार भी अपने खेतों में केला लगाया है. केले के साथ-साथ बींस, फूल गोभी बंधा गोभी, धनिया, पालक, मूली, साग सहित खीरा और अन्य तरह की फसल को लगाया है. डेढ़ बीघा खेत में मिश्रित खेती कर अच्छा उत्पादन करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने ऐसी फसल खेत में लगाई है जिसका फलन बराबर होता है. उन्होंने कहा कि वो इसी तरह कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा लेते हैं. अब तक 5 से 6 लोगों को स्थायी तौर पर रोजगार भी दिया है. वहीं, खेती से संबंधित हर तरह के काम किया करते हैं. जिससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. सीजनल लाखों की आमदनी कमा रहे हैं.

खेती करने के लिए देते है अपनी जमीन
पप्पू भाई ने कहा कि वह खेती करते हैं, लेकिन गांव के कुछ लोगों के पास खेत न होने के कारण वह लोग आकर जब उन्हें अपनी समस्या बताते हैं, तो वह अपने खेत उन्हें खेती करने के लिए देते हैं. खेती में लागत की पूंजी भी देते हैं. उन्होंने कहा अन्य किसानों को भी वह मिश्रित खेती करने का अनुभव साझा करते हैं. उन्हें कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है. उन्होंने कहा कि मुझसे कई किसान मिश्रित खेती करने के तरीके पूछने आते हैं, तो उन्हें हर तरह की जानकारी भी देते हैं.

Tags: Agriculture, Bihar News, Local18, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *