आशीष त्यागी/बागपत. बागपत में एक किसान अरहर की दाल की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहा है. इस फसल को एक बार उगाकर 3 वर्ष तक यह फसल मुनाफा देती है और मार्केट में ऑर्गेनिक दाल की अच्छी बिक्री होने के चलते किसान को अच्छा मुनाफा मिलता है. किसान की फसल को देखने के लिए अन्य लोग भी पहुंच रहे हैं और इसकी जानकारी जुटा रहे हैं.
बागपत के बड़ा गांव के किसान नरेंद्र त्यागी ने बताया कि वह पिछले तीन वर्ष से ऑर्गेनिक खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. मार्केट में दाल की डिमांड अच्छी होने के चलते उन्होंने अपने 5 बीघा खेत में अरहर की दाल की खेती करनी शुरू की. इसको एक बार उगाकर 3 वर्षों तक यह लगातार मुनाफा देती है. 7 से 8 महीने में यह फसल तैयार होने के बाद इसकी बिक्री की जाती है. वहीं यह दोबारा फसल देती है और 3 वर्षों तक लगातार इसका मुनाफा कमाया जाता है. इसकी मार्केट में अच्छी डिमांड है. सबसे महंगी अरहर की दाल मानी जाती है. जिसका ऑर्गेनिक दाल का रेट 225 से 250 रुपए किलो तक बिक जाता है, जिससे किसान को अच्छा मुनाफा मिलता है.
इस फसल को उगाना है आसान
किसान नरेंद्र त्यागी ने बताया कि दाल की फसल उगाना बहुत ही आसान होता है. इसमें सबसे कम कीट लगता है, जिससे इसमें मुनाफे की संभावना और अधिक बढ़ जाती है और एक बीघा में करीब 1.5 कुंतल अरहर निकलती है. जिससे इसमें अन्य फसलों के मुकाबले कम खर्च आता है और आमदनी दोगुनी हो जाती है. अन्य किसान उनके इस फसल की खेती को देखने के लिए आ रहे हैं.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 11:53 IST