निखिल त्यागी / सहारनपुर.केंद्र व राज्य सरकारें किसानों की फसल खरीद के लिए औऱ आय में वृद्धि के लिए लगातार किसान हित में फैसले ले रही है. फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा धान व गेहूं की खरीद की जाती है. लेकिन इस बार जनपद में मक्का खरीद के लिए भी चार सरकारी क्रय केंद्र बनाये गए हैं. जिससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर अपनी मक्का की फसल ना बेचनी पडे.
किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने इस बार फसल खरीद की नई नीति बनाई है. जिसके तहत सरकारी मूल्य पर मक्का की खरीद की जाएगी. प्रदेश सरकार द्वारा मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2090 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है. कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जनपद में लगभग 8850 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मक्का की बुवाई हुई है. सहारनपुर में मक्का उत्पादन का औसत करीब 24 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. इसलिए जिले में मक्का का उत्पादन करीब 21 हजार मीट्रिक टन होने का अनुमान है.
यहां बनाये गए हैं सरकारी क्रय केंद्र
जिला खाध विपणन अधिकारी आर पी पटेल ने बताया कि सहारनपुर जनपद में पहली बार मक्का की खरीद सरकार द्वारा की जाएगी. उन्होंने बताया कि विकास खंड क्रय केंद्र बलियाखेडी, नवीन मंडी स्थल सहारनपुर,नवीन मंडी स्थल गंगोह, नवीन मंडी स्थल रामपुर मनिहारान तथा सढौली कदीम विपणन गोदाम बेहट व गंदेवड में मक्का की खरीद के लिए क्रय केंद्र खोले गये हैं.
आर पी पटेल ने बताया कि मक्का की खरीद सरकार द्वारा तय मानकों पर ही कि जाएगी. फसल खरीद के लिए अधिकतम 14 प्रतिशत नमी तय की गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया किसभी चार क्रय केंद्रों पर मक्का खरीद के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. लेकिन अभी तक क्रय केंद्रों पर मक्का नहीं आई है.
.
Tags: Hindi news, Local18, Saharanpur news, UP news
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 08:58 IST