किसानों के लिए खुशखबरी! एक छत के नीचे मिलेगी सारी जानकारी, यहां खुला कृषि….

सत्यम कुमार/भागलपुर. बिहार कृषि विश्वविद्यालय लगातार किसानों के लिए बेहतर काम कर रहा है. ऐसे में ही किसानों के लिए एक नया तोहफा फिर से बीएयू ने दिया है. बीएयू ने अपने मुख्यालय में कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केंद्र खोला है, जो किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. बीएयू के पीआरओ राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुलपति डॉ. डी आर सिंह किसानों के लिए लगातार कई तरह की स्कीम को लेकर आ रहे हैं. ऐसे में ही किसान बीएयू में अलग-अलग सूचनाओं के लिए अलग-अलग विभाग में जाते थे. कई बार किसानों को कई तरह की सूचना नहीं मिल पाती थी. जिसको लेकर कुलपति डॉ. सिंह ने इस प्रौद्योगिकी सूचना केंद्र को खोल दिया. जिसमें एक ही छत के नीचे किसान सभी तरह की जानकारियां इकट्ठा कर पाएंगे.

इसमें बीएयू के द्वारा किए गए कार्यों की पुस्तक जारी होगी, जो किसान खरीद भी पाएंगे. वहीं, उन्होंने बताया लोकल 18 की टीम को बताया कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा जो भी काम किया जा रहा है, उसकी जानकारी भी वहां पर हासिल की जा सकती है. वहीं, नए-नए प्रभेद पर लगातार हो रहे शोध के बाद किसानों को उसके बारे में जानकारी मिल पाएगी. उन्नत किस्म की खेती के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि अगर किसी किसान के खेत में कीट लग जाता है और वह जानकारी के लिए यहां पहुंचते हैं, तो उन्हें भटकने पड़ता है. जिसकी अब जरूरत नहीं पड़ेगी, किसान केंद्र में जाएंगे और उन्हें वह सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- किराए पर जमीन लेकर लगाया बगीचा, कम लागत में.. बंपर मुनाफा, किसान हुआ मालामाल

प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को मिलेगी जानकारी
पीआरओ राजेश कुमारने बताया कि यहां पर विशेष तौर पर प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को बताया जाएगा, ताकि किसान प्राकृतिक खेती की तरफ रुख कर पाए. वहीं, उन्होंने बताया कि महिलाओं को भी तरह-तरह के कृषि के बारे में बताया जाएगा. जो घर में रहकर कर सकते हैं. वहीं, महिलाओं को उद्योग के बारे में भी जानकारी मिल पाएगी, जो महिलाएं घर में बैठकर अपने उद्योग को कर पाएंगे, साथ ही यहां पर कई तरह की और जानकारियां इकट्ठा कर पाएंगे.

Tags: Agriculture, Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *