अंजली शर्मा/कन्नौज: मक्का और बाजरे की फसल को बेचने के लिए अब किसानों को किसी भी बिचौलिए के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसान अपनी फसल केंद्रों पर बेच सकते हैं. जिसके लिए उनको एक निश्चित दाम भी मिलेगा. जिलेभर में मक्का के आठ और बाजार के लिए 6 केंद्र खोले गए हैं. सभी केंद्रों में किसानों के बैठने के लिए पानी पीने के लिए अलग से सुविधा की गई है. ताकि दूरदराज क्षेत्र से आए किसानों को किसी भी कोई समस्या का सामना न करना पड़े.
मक्का की फसल के लिए जिले में 8 केंद्र बनाए गए है. सदर नवीन मंडी समिति, जलालाबाद के जसोदा, उमर्दा मंडी तिर्वा प्रथम और द्वितीय, सौरिख ग्यासपुर, तालग्राम, गुरसहायगंज, छिबरामऊ नवीन मंडी समिति प्रथम व द्वितीय में केंद्र बनाए गए हैं. वहीं बाजरे के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं इसमें मंडी तिर्वा प्रथम द्वितीय, गयासपुर प्रथम द्वितीय, गुरसहायगंज प्रथम और द्वितीय केंद्र बनाए गए हैं.
किसानों को मिलेगा सरकारी दाम
बाजार की बात की जाए तो 2500 रूपए प्रति कुंटल के हिसाब से इसकी दर निर्धारित की गई है. तो वहीं मक्का 2090 रुपए प्रति कुंटल की दर से किसानों को मिलेगा. यह रकम किसानों को सीधे खातों में दी जाएगी. हर एक केंद्रों पर किसानों के बैठने व पानी पीने की अलग से व्यवस्था की गई है ताकि किसानों को कोई भी समस्या ना हो.
किसानों को लाभ मिलेगा
जिला खाद विपणन अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों की मक्का व बाजरे की फसल को क्रय करने के लिए जिले में आठ केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें मक्का की फसल के लिए 8 और बाजरे की फसल के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं. हर केंद्र पर किसान जाकर अपनी फसल को बड़े ही आसान तरीके से बेच सकते हैं.
.
Tags: Hindi news, Kannauj news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 16:42 IST