दिलीप चौबे/कैमूर. देश में कुल मशरूम का 75 फीसदी उत्पादन सिर्फ 5 राज्यों में होता है. ये राज्य उत्तराखंड, हरियाणा, ओडिशा, महाराष्ट्र और बिहार हैं. मशरूम उत्पादन में बिहार देश में नंबर वन है. बिहार सरकार ने मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए मशरूम झोपड़ी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को झोपड़ी दे रही है. किसान अब झोपड़ी में मशरूम की खेती कर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं. अगर आप भी बड़े पैमाने पर मशरूम का उत्पादन करना चाहते हैं, तो सरकार से भी मदद ले सकते हैं. दरअसल, मशरूम की खेती के लिए अब सरकार भी अपनी योजनाओं के माध्यम से मदद पहुंचा रही है. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के माध्यम से मशरूम के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को सब्सिडी दी जा रही है.
कैमूर के उद्यान पदाधिकारी सूरज पांडेय ने अनुदान की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विकास योजना के माध्यम से किसानों को झोपड़ी में मशरूम उत्पादन करना है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. वहीं, झोपड़ी में मशरूम के निर्माण की कुल लागत 1 लाख 79 हजार 500 है. जिसमें उद्यान निदेशालय की ओर से 50 फीसदी सब्सिडी यानी 89750 का अनुदान दिया जा रहा है. उद्यान पदाधिकारी सूरज पांडेय ने बताया कि कैमूर जिला में किसान मशरूम की खेती करते हैं अगर जिनको बड़े पैमाने पर मशरूम की खेती करनी हैं तो वो झोपड़ी मशरूम योजना का लाभ लेकर मशरूम की खेती कर सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 12:34 IST