किसानों का संसद घेराव: नोएडा से दिल्ली जाना होगा बेहद मुश्किल, कई रूट डायवर्ट

नोएडा. किसानों के संसद घेराव (Farmers Parliament March) कार्यक्रम के चलते कल नोएडा से दिल्ली जाना बेहद मुश्किल हो सकता है. इसे देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) और ग्रेटर नोएडा- नोएडा एक्सप्रेस वे ( Greater Noida-Noida Expressway) पर मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक ये प्रतिबंध सुबह 7 बजे से रात 10.30 बजे तक लागू रहेगा. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवायजरी जारी करके कहा कि कई रूट डायवर्ट किए गए हैं, तो कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं. जो रूट डायवर्ट किए गए हैं, उनमें ये सभी रास्ते शामिल हैं:

गोल चक्कर चौक सेक्टर-1 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुंडपुरा चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक गोल चक्कर चौक सेक्टर-1 से रजनीगंधा चौक होकर जा सकेगा.

झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सेक्टर-1 की ओर जाने वाला यातायात झुंडपुरा चौक से सेक्टर-8, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-112 चौक होकर जा सकेगा.

संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सेक्टर-1 से गोलचक्कर चौक और अशोक नगर होकर जा सकेगा.

हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की जाने वाला यातायात हरौला चौक से सेक्टर-16 मार्किट कट होकर गंतव्य को जा सकेगा.

गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सेक्टर-18, सेक्टर-27, सेक्टर-37 आदि की ओर जाने वाला यातायात यथावत जा सकेगा.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से और एमपी-1 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी पर यातायात में बाधा होने की हालत में चिल्ला रेड लाइट से जा सकेगा.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से चिल्ला रेड लाइट होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात चिल्ला रेड लाइट पर यातायात जाम होने की स्थिति में डीएनडी से जा सकेगा.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात में बाधा पैदा होने की डीएनडी से गंतव्य की ओर जा सकेगा.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध पैदा होने की स्थिति में चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-94 अंडरपास होकर महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37, सेक्टर-18, सेक्टर-16, सेक्टर-15 से अशोक नगर होकर जा सकेगा.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर-2 सेक्टर-95 (बर्ड फिडिंग प्वाइंट) के निकट फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 चढ़ने वाले लूप से सेक्टर-18, सेक्टर-16, सेक्टर-15 से अशोक नगर और एलिवेटेड रोड होकर सेक्टर-60, सेक्टर-62, एनएच-24 होकर गंतव्य को जा सकेगा.

किसानों का संसद मार्च: दिल्ली-नोएडा में ट्रैफिक जाम की आशंका, ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी, इन रास्तों से बचने की सलाह

किसानों का संसद घेराव: नोएडा से दिल्ली जाना होगा बेहद मुश्किल, ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट डायवर्ट किए

गोल चक्कर चौक सेक्टर 15 से सेक्टर 6 चौकी चौक तक तथा संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा.

Tags: Farmers Agitation, Farmers movement, Greater noida news, Yamuna Expressway

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *