किसकी जमीन पर बना है ताजमहल, शाहजहां ने खरीदी थी या किया था कब्‍जा?

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में बना ताजमहल एक विश्‍व धरोहर मकबरा है. इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में 17वीं सदी में बनवाया था. ताज महल 1983 में युनेस्को विश्‍व धरोहर स्थल की सूची में शामिल हुआ था. ताजमहल को बनाने में करीब 22 साल लग गए थे. दुनियाभर के पर्यटक इसकी खूबसूरती के कारण इसकी तरफ खिंचे चले आते हैं. हालांकि, बीच-बीच में इसकी जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद खड़े होते रहते हैं. कुछ तथ्‍य कहते हैं कि ये जमीन आमेर के एक समुदाय की थी, जिसे शाहजहां ने खरीदा था. वहीं, जयपुर राजघराना दावा करता है कि ताजमहल की जमीन उनके पुरखों की है, जिसे मुगल बादशाह ने जबरन कब्‍जाया था.

भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, ताजमहल की जमीन राजस्‍थान में आमेर के कछवाहों की जायदाद थी. शाहजहां ने इस पर ताजमहल बनवाने के लिए कछवाहों से खरीदा था. इसके बदलने मुगल बादशाह ने कछवाहों को चार हवेलियां दी थीं. हालांकि, मुआवजे के तौर पर दी गई हवेलियों के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं मिलती है. फिर भी दरबारी इतिहासकार हामिद लाहौरी ने बादशाहनामा और फरमान जैसे अपने कामों में ताजमहल के लिए कछवाहों से जमीन खरीदे जाने का जिक्र किया है. बता दें कि ताजमहल करीब 60 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है. इसका निर्माण कार्य 22 साल के काम के बाद 1648 में पूरा हुआ था.

On whose land is Taj Mahal built, Shahjahan, Shahjahan captured taj mahal land, Shahjahan bought land by giving 4 mansions, Jaipur Royal Family, Diya Kumari, BJP MP, BJP, Kachhavaha of Ajmer, Rajasthan, Amer, Mughal Emperor, Muslim Invaders, Babar, Taj Mahal, Agara, UP Tourism, Tour and Tourism, ताज महल, शाहजहां, किसकी जमीन पर बना है ताजमहल, अजमेर के कछवाह, कछवाहों की जमीन पर बना है ताज महल, यूपी पर्यटन

दरबारी इतिहासकार हामिद लाहौरी के मुताबिक, शाहजहां ने कछवाहों से जमीन खरीदकर मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था.

ये भी पढ़ें – किस हिंदू राजा ने अकबर की बेटी खानूम से की थी शादी, कई दूसरे राजाओं की भी थीं मुस्लिम बीवियां

जमीन विवाद में सुब्रमण्‍यम स्‍वामी की एंट्री
बीजेपी सांसद सुब्रमणयम स्वामी ने 2017 में कहा था कि उनके पास मौजूद दस्तावेजों के मुताबिक, मुगल सम्राट शाहजहां ने जयपुर के राजाओं की जमीन हड़पकर उस पर ताजमहल बनवाया था. उन्‍होंने बताया था कि शाहजहां ने जयपुर के राजा-महाराजाओं को उस जमीन को बेचने पर मजबूर कर दिया था, जिस पर ताजमहल खड़ा है. यही नहीं, मुआवजे के तौर पर उन्हें कुछ गांव दिए गए थे, जिनकी कीमत ताजमहल की जमीन से बहुत कम थी. उन्होंने ये दावा भी किया था कि दस्तावेजों के मुताबिक, प्रॉपर्टी पर एक मंदिर भी था. हालांकि, इसके सबूत नहीं हैं कि ताजमहल मंदिर को तोड़कर बनाया गया था.

ये भी पढ़ें – तीन बार जेल गया जो शख्‍स, आज उसी की वजह से चल रहा हजारों भारतीयों का घर

जयपुर राजघराने ने किया जमीन पर दावा
राजसमंद से बीजेपी सांसद और जयपुर राजघराने की सदस्‍य दीया कुमारी ने 2022 में दावा किया कि आगरा का ताजमहल जयपुर राजपरिवार की जमीन पर बना हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुगल बादशाह शाहजहां ने जयपुर राजघराने की जमीन पर जबरन कब्जा किया था. उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट आदेश दे तो वह दस्तावेज भी मुहैया करा देंगी. राजघराने के पोथी खाने में जमीन के मालिकाना हक से जुड़ सभी दस्तावेज मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि सच्‍चाई सामने लाने के लिए ताजमहल के बंद कमरों को खोला जाना चाहिए. हालांकि, उन्‍होंने ये भी कहा कि ताजमहल को गिरवाने की कोई मंशा नहीं है. बस वह सच को सामने लाना चाहती हैं.

On whose land is Taj Mahal built, Shahjahan, Shahjahan captured taj mahal land, Shahjahan bought land by giving 4 mansions, Jaipur Royal Family, Diya Kumari, BJP MP, BJP, Kachhavaha of Ajmer, Rajasthan, Amer, Mughal Emperor, Muslim Invaders, Babar, Taj Mahal, Agara, UP Tourism, Tour and Tourism, ताज महल, शाहजहां, किसकी जमीन पर बना है ताजमहल, अजमेर के कछवाह, कछवाहों की जमीन पर बना है ताज महल, यूपी पर्यटन

बीजेपी सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी और जयपुर राजघराने की सदस्‍य दीया कुमारी का दावा है कि शाहजहां ने ताजमहल की जमीन उनके पुरखों से जबरन कब्‍जाई थी.

ताजमहल नहीं था इमारत का पहला नाम
जब मुमताज को कब्र में दफनाया गया तो मुगल बादशाह शाहजहां ने सफेद संगमरमर से बनी इस खूबसूरत इमारत का नाम ‘रऊजा-ए-मुनव्वरा’ रखा था. हालांकि, कुछ समय बाद इसका नाम बदलकर ताजमहल किया गया. उस दौर में इसे बनाने में 3.2 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. इसमें 28 अलग-अलग किस्म के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है. ताजमहल को बनाने में 20,000 से ज्यादा मजदूरों ने दिनरात मेहनत की थी. शाहजहां ने इसके शिखर पर 40 हजार तोले सोने से बना 30 फीट से ज्‍यादा लंबा एक कलश रखवाया था. ये कलश 1800 तक सोने का था, लेकिन अब ये कांसे का बना हुआ है.

Tags: Agra news, BJP, Diya Kumari, Jaipur news, Taj mahal, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *